COVID-19 Cases in UP: उत्तर प्रदेश में नए कोरोना संक्रमितों में कमी, बढ़ती जा रही मृतकों की संख्या

COVID-19 Cases in UP प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणयुक्त लोगों की पहचान के लिए तेजी से चलाए जा रहे ट्रेसिंग और टेस्टिंग अभियान का असर दिख रहा है। 24 घंटे में 10682 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही 311 लोगों की मौत भी हुई है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 05:10 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:29 AM (IST)
COVID-19 Cases in UP: उत्तर प्रदेश में नए कोरोना संक्रमितों में कमी, बढ़ती जा रही मृतकों की संख्या
कोरोना वायरस की सेकेंड स्ट्रेन की संक्रमण दर कम

लखनऊ, जेएनएन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन में भले ही उत्तर प्रदेश में अब रिकवरी रेट बढ़ रहा है, लेकिन मृतकों की संख्या लगातार बढ़ ही रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 10,682 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही 24 घंटे में 311 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब तक 17546 लोगों को कोरोना का कहर अपना शिकार बना चुका है।

कोरोना वायरस की सेकेंड स्ट्रेन की संक्रमण दर कम होने के साथ ही प्रदेश में रिकवरी रेट बढऩे से थोड़ी सी राहत है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणयुक्त लोगों की पहचान के लिए तेजी से चलाए जा रहे ट्रेसिंग और टेस्टिंग अभियान का असर दिख रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर कम हो रही है, वही रिकवरी रेट बढ़ कर 88 प्रतिशत हो गया है।

प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में 10682 नए संक्रमित मिले हैं तो 311 लोगों का निधन भी हुआ है। एक दिन में 24837 लोग इसके कहर से उबरे हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केस भी एक लाख 63003 हैं। शनिवार को इनकी संख्या एक लाख 77643 थी। प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 17546 हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए 267420 नमूने टेस्ट किए गए। इन जांचों में कोरोना संक्रमण के 10682 नए मामले सामने आए जबकि इसी अवधि में 24837 मरीज ठीक भी हुए। नए मामलों की तुलना में दोगुने से ज्यादा मरीजों के स्वस्थ होने के कारण कोरोना के सक्रिय केसों में और कमी आई है।

प्रदेश में अब एक दिन में पांच सौ से अधिक संक्रमित केस मिलने वालों जिलों में लखनऊ व मेरठ का ही नाम है। मेरठ में सर्वाधिक 701 नए संक्रमित मिले हैं जबकि यहां पर 27 लोगों की मौत हुई है। लखनऊ में एक दिन में 525 नए संक्रमित मिले हैं, यहां पर 20 लोगों ने दम तोड़ा है। लखनऊ में अब 11,045 एक्टिव केस हैं तो यहां पर कुल मृतकों की संख्या भी 2246 है। बीते 24 घंटों में कानपुर में 197 नए संक्रमित मिले जबकि 13 लोगों की मौत हो गई। चंदौली तथा बस्ती में 121-2 और मथुरा में दस लोगों ने दम तोड़ा है। चंदौली में 35, गौतमबुद्धनगर में 377, प्रयागराज में 170, गोरखपुर में 433, वाराणसी में 496 और गाजियाबाद में 273 नए संक्रमित मिले हैं।  

प्रदेश में कोरोना से रिकवरी का रेट अब बढ़कर 88.92 प्रतिशत हो गया है जबकि सूबे में अब कोविड के कुल 163003 रह गए हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 701 नए मामले मेरठ में मिले जबकि लखनऊ में 525, वाराणसी में 496, देवरिया में 471, सहारनपुर में 437 और गोरखपुर में 433 मामलों का पता चला। प्रदेश में कोरोना के कुल 163003 सक्रिय केस में से 134615 होम आइसोलेशन में हैं जबकि बाकी सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी