UP Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में लगातार गिर रहा कोविड-19 के एक्टिव केस का ग्राफ, 58.6 फीसद घटे केस

UP Coronavirus Update उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार तेज है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2298 नए रोगी मिले तो इसके मुकाबले 3025 रोगी स्वस्थ हुए। बीते करीब 36 दिनों से लगातार एक्टिव केस घट रहे हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:15 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 08:18 AM (IST)
UP Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में लगातार गिर रहा कोविड-19 के एक्टिव केस का ग्राफ, 58.6 फीसद घटे केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार तेज है।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार तेज है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,298 नए रोगी मिले तो इसके मुकाबले 3,025 रोगी स्वस्थ हुए। बीते करीब 36 दिनों से लगातार एक्टिव केस घट रहे हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 17 सितंबर को प्रदेश में 68,235 एक्टिव केस थे और अब 28,268 रह गए हैं। ऐसे में लगभग 40 हजार केस घटे यानी 58.6 फीसद केस कम हुए हैं।

उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 4.66 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 4.30 लाख रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब रिकवरी रेट बढ़कर 92.47 प्रतिशत हो गया है। बीते 24 घंटे में 1.52 लाख लोगों की कोरोना वायरस जांच कराई गई और अब तक कुल 1.37 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। शुक्रवार को कोरोना के कारण 40 और मरीजों की मौत हुई, अब तक कुल 6,830 लोगों की मौत हुई है।

अब गांव की ओर बढ़ाए कोरोना ने कदम : स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में लोगों को कोरोना के घटते केस के बीच सावधानी बरतने की सलाह दी है। अब जो मामले सामने आ रहे हैं वह शहरी इलाकों के बजाए ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। ऐसे में कोरोना का संक्रमण दोबारा न बढ़े इसलिए पूरी सर्तकता बरतनी होगी। गांव व मोहल्ला कमेटियों को अलर्ट किया गया है कि वह लोगों को बचाव के उपाय सख्ती के साथ करने के लिए जागरूक करें।

chat bot
आपका साथी