UP Coronavirus Update: यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित 85 नए रोगी मिले, अब कुल 2,366 एक्टिव केस

UP Coronavirus Update उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1.11 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया। अभी तक प्रदेश में कुल तीन करोड़ से अधिक लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। प्रदेश में अब 26 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना के 10 से कम मरीज हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 03:55 PM (IST)
UP Coronavirus Update: यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित 85 नए रोगी मिले, अब कुल 2,366 एक्टिव केस
उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 85 नए रोगी मिले हैं।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 85 नए रोगी मिले हैं। प्रदेश में अब कासगंज और शामली कोरोना मुक्त हो गए हैं। यहां बीते 24 घंटे में कोई भी नया मरीज नहीं मिला। वहीं दूसरी ओर कोरोना मुक्त चल रहे श्रावस्ती जिले में फिर दो नए रोगी मिल गए हैं। प्रदेश में अब 26 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना के 10 से कम मरीज हैं। प्रदेश में अब तक 6.02 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.91 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.16 प्रतिशत हो गया है। 

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1.11 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया। अभी तक प्रदेश में कुल तीन करोड़ से अधिक लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। वहीं एक और मरीज की मौत के साथ अभी तक प्रदेश में कुल 8,716 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अब 2,366 एक्टिव केस हैं। 

37 फीसद फ्रंटलाइन वर्करों ने ही लगवाया टीका : उत्तर प्रदेश में सोमवार को बचे व छूटे हुए फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाने के लिए आमंत्रित किया गया। मॉपअप राउंड में 2,63,427 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगवाने के लिए बुलाया गया और इसमें से 97,131 ही टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे। यानी 37 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्करों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई। टीकाकरण के लिए 1,975 सत्रों का आयोजन किया गया। सोमवार को जिन फ्रंटलाइन वर्करों ने टीका लगवाया है, अब उन्हें दूसरी डोज 22 मार्च को दी जाएगी। फिलहाल अब 25 फरवरी को छूटे हुए फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगवाने का अंतिम अवसर दिया जाएगा। वहीं ऐसे स्वास्थ्य कर्मी जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज 28 जनवरी को दी गई थी, उन्हें भी इस दिन टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण से संबंधित किसी भी समस्या के लिए राज्य हेल्पलाइन नंबर 104 और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी