Coronavirus UP News Update : 24,890 में से 817 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 70% रिकवरी रेट

Coronavirus UP News Update उत्तर प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 24472 पहुंच गया है जबकि कुल 735 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 12:48 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 12:49 AM (IST)
Coronavirus UP News Update : 24,890 में से 817 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 70% रिकवरी रेट
Coronavirus UP News Update : 24,890 में से 817 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 70% रिकवरी रेट

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 24890 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया और इसमें से 817 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 24472 पहुंच गया है। वहीं 17 और लोगों की मौत हुई है। अभी तक कुल 735 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। इस बीच नए रोगी मिलने के साथ-साथ स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज है। बीते 24 घंटे मे 593 मरीज और स्वस्थ हुए। अभी तक कुल 17221 रोगी ठीक हो चुके हैं। यूपी का रिवकरी रेट 70 फीसद है, जो कि देश के रिकवरी रेट से काफी बेहतर है। अब एक्टिव केस 6869 हैं। फिलहाल यह दूसरा मौका है जब इतने ज्यादा रोगी एक दिन में मिले हों। इससे पहले 19 जून को 817 मरीज मिले थे।

गुरुवार को कोरोना वायरस से जिन 17 लोगों की मौत हुई उनमें वाराणसी में तीन, झांसी में दो और बागपत, एटा, बरेली, अमरोहा, संभल, गाजीपुर, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, गाजियाबाद, कानपुर व आगरा का एक-एक व्यक्ति शामिल है। अभी तक प्रदेश भर में कुल 781584 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश में जो 817 नए मरीज मिले उनमें आगरा में 16, मेरठ में 22, नोएडा में 116, लखनऊ में 33, कानपुर में 26, गाजियाबाद में 129, सहारनपुर में पांच, फिरोजाबाद में एक, मुरादाबाद में तीन, वाराणसी में 49, रामपुर में एक, जौनपुर में तीन, बस्ती में 14, बाराबंकी में 31, अलीगढ़ में 26, हापुड़ में छह, बुलंदशहर में छह, सिद्धार्थनगर में एक, अयोध्या में पांच, गाजीपुर में 23, आजमगढ़ में नौ, बिजनौर में 11, प्रयागराज में छह, संभल में सात, बहराइच में दो, संत कबीर नगर में आठ, मथुरा में 29 संक्रमित मिले हैं।

इसी प्रकार गोरखपुर में 20, मुजफ्फरनगर में सात, देवरिया में तीन, रायबरेली में तीन, लखीमपुर खीरी में चार, गोंडा में दो, अमरोहा में तीन, अंबेडकरनगर में एक, बरेली में 43, इटावा में 14, कौशांबी में छह, शामली में पांच, बलिया में पांच, जालौन में पांच, बलरामपुर में एक, भदोही में नौ, झांसी में सात, मैनपुरी में चार, मिर्जापुर में दो, फर्रुखाबाद में 12, उन्नाव में तीन, बागपत में एक, औरैय्या में एक, श्रावस्ती में एक, हाथरस में 11, मऊ में एक, चंदौली में सात, कानपुर देहात में तीन, शाहजहांपुर में दो, कासगंज में 10, कुशीनगर में चार, हमीरपुर में एक और ललितपुर में एक मरीज मिला है।

chat bot
आपका साथी