Coronavirus UP News Update : अब तक मिले कुल 30,856 कोरोना संक्रमित, 845 लोगों की मौत

Coronavirus UP News Update उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच ने जैसे-जैसे तेजी पकड़ी बड़ी संख्या में मरीज भी सामने आ रहे हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 09:10 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 11:11 PM (IST)
Coronavirus UP News Update : अब तक मिले कुल 30,856 कोरोना संक्रमित, 845 लोगों की मौत
Coronavirus UP News Update : अब तक मिले कुल 30,856 कोरोना संक्रमित, 845 लोगों की मौत

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच ने जैसे-जैसे तेजी पकड़ी बड़ी संख्या में मरीज भी सामने आ रहे हैं। इस महीने नए केस मिलने के एक के बाद एक रिकार्ड टूट रहे हैं। बुधवार को रिकार्ड 34,085 नमूनों की जांच हुई, जिसमें 1196 पॉजिटिव मिले। इससे पहले सर्वाधिक 1346 नए मरीज मिले थे। पांच जुलाई को भी 1155 कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिले थे। इस दिन भी करीब 29 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई थी। इसी प्रकार तीन जुलाई को 982 और दो जुलाई को 817 मरीज मिल चुके हैं। यूपी में अभी तक कुल 10,03,280 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। 

उत्तर प्रदेश में कोरोना के अब कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 30,856 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 706 मरीज स्वस्थ हुए, जबकि अब तक कुल 20,331 रोगी ठीक हो चुके हैं। यूपी का रिकवरी रेट 66 फीसद है। हालांकि इस बीच 18 और रोगियों की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना वायरस अब तक कुल 845 लोगों की जान ले चुका है। वर्तमान में एक्टिव केस 9,980 हैं। बीते 24 घंटे में जिन 18 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई, उनमें कानपुर में छह, मथुरा व झांसी में दो-दो और मेरठ, लखनऊ, हापुड़, संभल, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और फर्रुखाबाद का एक-एक व्यक्ति शामिल है। 

यूपी में बुधवार को जो 1196 नए मरीज मिले उनमें आगरा में 25, मेरठ में 76, नोएडा में 81, लखनऊ में 97, कानपुर में 57, गाजियाबाद में 165, सहारनपुर में आठ, फिरोजाबाद में पांच, मुरादाबाद में 15, वाराणसी में सात, रामपुर में पांच, जौनपुर में 10, बाराबंकी में 66, अलीगढ़ में 19, हापुड़ में 26, बुलंदशहर में 33, सिद्धार्थनगर में एक, अयोध्या में पांच, गाजीपुर में तीन, अमेठी में सात, आजमगढ़ में 19, बिजनौर में 10, प्रयागराज में पांच, बहराइच में एक, संतकबीरनगर में 17, प्रतापगढ़ में छह, मथुरा में 18, सुल्तानपुर में तीन, गोरखपुर में 18, रायबरेली में छह, लखीमपुर खीरी में तीन, गोंडा में पांच, अमरोहा में सात, अंबेडकरनगर में चार, बरेली में 30, इटावा में 10, महाराजगंज में पांच, फतेहपुर में 27, कौशांबी में आठ, कन्नौज में 13, शामली में एक, बलिया में 22, सीतापुर में चार, बदायूं में दो, बलरामपुर में पांच, भदोही में तीन, झांसी में 50, मैनपुरी में एक, मीरजापुर में 36, फर्रुखाबाद में 13, उन्नाव में 18, बागपत में 25, औरैया में चार, श्रावस्ती में तीन, एटा में दो, बांदा में पांच, हाथरस में एक, मऊ में नौ, चंदौली में सात, शाहजहांपुर में नौ, कुशीनगर में सात, महोबा में चार, हमीरपुर में एक और ललितपुर में पांच नए रोगी मिले हैं। 

कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के घर के तीन और सदस्य कोरोना पॉजिटिव : प्रतापगढ़ जिले में कोरोना के चार और केस बुधवार को बढ़ गए। इनमें से तीन लोग प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के परिवार के हैं। चार दिन पहले मंत्री मोती सिंह व उनकी पत्‍‌नी लखनऊ में संक्रमित मिले थे। इनके संपर्क में आने को लेकर परिवार के 32 लोगों का सैंपल बाद में लिया गया था। बुधवार को रिपोर्ट आई तो इनकी बहू व दो पोते संक्रमित मिले। अब उनके आवास वाले क्षेत्र सदर बाजार को हाट स्पाट घोषित कर दिया गया है। देर रात इसे सील कर दिया जाएगा। अब जिले में पॉजिटिव केस की संख्या 129 हो गई है और अब तक आठ मरीजों की मौत हो चुकी है।

हरदोई में 13 और निकले कोरोना पॉजिटिव : हरदोई जिले में बुधवार की शाम को आई रिपोर्ट में 13 और पॉजिटिव निकले हैं। जिसमें कछौना में चार, संडीला में एक, बेहंदर में एक, कोथावां में दो, शहर के राधा नगर, ककराखेड़ा और मल्लावां में एक-एक पॉजिटिव है। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 171 पहुंच गई है। जिसमें अभी तक 208 ठीक होकर घर जा चुके हैं।

मुरादाबाद में 14 कोरोना संक्रमित मिले : मुरादाबाद में बुधवार को 14 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें एक गायत्री नगर, गोविंद नगर, बंगला गांव, बसंत विहार के दो, साईं अस्‍पताल, प्रभात मार्केट, जिला अस्‍पताल, पुराना दसवां घाट, रामपुर रोड, नारायणपुर अमरोहा, करूला, बुद्धि विहार के लोग शामिल हैं। सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा हैं।

संत कबीरनगर में मिले 17 कोरोना पॉजिटिव : संत कबीरनगर जिले में बुधवार को जिले में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यहां पॉजिटिव की कुल संख्या 305 हो गई है। 221 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।

मंगलवार को सर्वाधिक संक्रमित मिले : यूपी में एक दिन में जो रिकार्ड 1346 नए मरीज मिले उनमें आगरा में छह, मेरठ में 51, नोएडा में 115, लखनऊ में 196, कानपुर में 40, गाजियाबाद में 149, सहारनपुर में 19, फिरोजाबाद में चार, मुरादाबाद में 36, वाराणसी में 29, रामपुर में सात, जौनपुर में 18, बस्ती में दो, बाराबंकी में 26, अलीगढ़ में 24, हापुड़ में 21, बुलंदशहर में 22, सिद्धार्थनगर में एक, अयोध्या में 18, गाजीपुर में दो, अमेठी में तीन, आजमगढ़ में छह, बिजनौर में 15, प्रयागराज में 28, संभल में 12, बहराइच में सात, संत कबीर नगर में दो, सुल्तानपुर में एक, गोरखपुर में 36, मुजफ्फरनगर में 27, देवरिया में सात, रायबरेली में नौ, लखीमपुर खीरी में चार, गोंडा में चार, अमरोहा में एक, बरेली में 51, इटावा में एक, हरदोई में चार, महाराजगंज में 10, कौशांबी में नौ, कन्नौज में 21, पीलीभीत में आठ, शामली में एक, बलिया में 36, सीतापुर में पांच, बदायूं में तीन, भदोही में सात, झांसी में 47, मैनपुरी में 10, मिर्जापुर में नौ, फर्रुखाबाद में 17, उन्नाव में 17, बागपत में 47, औरैय्या में एक, श्रावस्ती में एक, एटा में एक, बांदा में चार, हाथरस में एक, मऊ में आठ, चंदौली में 13, कानपुर देहात में एक, शाहजहांपुर में नौ, कासगंज में 10, कुशीनगर में 11, महोबा में छह, सोनभद्र में 21 और हमीरपुर में आठ रोगी मिले हैं।

सेना में 19 और रिक्रूट मिले कोरोना पॉजिटिव : कई शहरों से लखनऊ में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे सेना के 19 और रिक्रूट कोरोना की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में अब संक्रमित प्रशिक्षुओं की संख्या 33 हो गई है। इससे पहले सोमवार को 14 प्रशिक्षु संक्रमित मिले थे। सेना भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने के बाद दो सौ प्रशिक्षुओं को लखनऊ छावनी की ट्रेनिंग बटालियन में 26 जून को रिपोर्ट करना था। इनमें से 198 रिक्रूट देश के कई राज्यों से आए थे। लखनऊ आने के बाद इन रिक्रूट को क्वारंटाइन कर दिया गया था। इस दौरान 14 रिक्रूट में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। सभी को बेस अस्तपाल में भर्ती किया गया था। सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद दूसरे रिक्रूट की भी जांच की गई थी। उनमें से 19 और रिक्रूट संक्रमित मिले हैं। सभी प्रशिक्षुओं को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, ट्रेनिंग बटालियन में अलर्ट जारी किया गया है। अगले आदेश तक रिक्रूट की ट्रेनिंग शुरू नहीं होगी। वहीं, लखनऊ में एंबुलेंस सेवा 102 के 33 और कर्मचारियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

chat bot
आपका साथी