UP में WHO के मानक से 9 गुना ज्यादा हो रहे कोरोना टेस्ट, प्रतिदिन 3 लाख लोगों की हो रही जांच

उत्तर प्रदेश में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानक से नौ गुना ज्यादा लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है। तय मानक के अनुसार 32 हजार लोगों का टेस्ट हर रोज किया जाना चाहिए जबकि यहां पर औसतन तीन लाख लोगों की जांच की जा रही है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:36 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:01 AM (IST)
UP में WHO के मानक से 9 गुना ज्यादा हो रहे कोरोना टेस्ट, प्रतिदिन 3 लाख लोगों की हो रही जांच
उत्तर प्रदेश में डब्ल्यूएचओ के मानक से नौ गुना ज्यादा लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानक से नौ गुना ज्यादा लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है। तय मानक के अनुसार प्रत्येक दिन प्रति दस लाख की आबादी पर 140 लोगों की जांच की जानी चाहिए। यानी 32 हजार लोगों का टेस्ट हर रोज किया जाना चाहिए, जबकि यहां पर औसतन तीन लाख लोगों की जांच की जा रही है।

देश में अब तक सर्वाधिक 5.44 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट उत्तर प्रदेश में हुआ है। यही नहीं, सर्वाधिक आबादी वाले इस राज्य में कोरोना अब तेजी से नियंत्रण में आ रहा है। सक्रिय केस अब यहां 6,019 हैं। सक्रिय केस के मामले में यूपी देश में 15वें स्थान पर है। इस समय यूपी में जितने सक्रिय केस हैं, उससे कहीं ज्यादा केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक व आंध्र प्रदेश में प्रतिदिन मरीज मिल रहे हैं। इनके राज्यों के अलावा जिन राज्यों में यूपी से ज्यादा सक्रिय केस हैं, उसमें उड़ीसा, असम, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, पंजाब, गुजरात और मणिपुर शामिल हैं।

एक-तिहाई जिलों में कोरोना के 50 से कम रोगी : यूपी में कोरोना का संक्रमण तेजी से घट रहा है। अब 25 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना के 50 से भी कम मरीज रह गए हैं। 61 जिलों में मरीजों का आंकड़ा 200 के नीचे पहुंच गया है। गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 336 नए रोगी मिले। 69 मरीजों की मौत हुई। बुधवार को 50 मरीजों की मौत हुई थी। ऐसे में बीते 24 घंटे में मौत का आंकड़ा बढ़ा है। जिन 25 जिलों में अब कोरोना के 50 से कम मरीज हैं, उनमें कौशांबी, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, कासगंज, कानपुर देहात, बदायूं, ललितपुर, बांदा, कन्नौज, बलिया, फर्रुखाबाद, हाथरस, भदोही, औरैया, श्रावस्ती, फिरोजाबाद, अंबेडकरनगर, चंदौली, बलरामपुर, सीतापुर, बस्ती, रामपुर, अमरोहा व हापुड़ शामिल हैं।

अब तक 5.44 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट : उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2.90 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और अब तक कुल 5.44 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। अब तक 17.21 करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा चुकी है। अभी तक कुल 17.03 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 16.75 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 98.3 फीसद रोगी ठीक हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी