Corona Virus Lucknow News Update: जुलाई में पांच गुना वायरस की रफ्तार, बच्चों में भी बढ़ा संक्रमण का ग्राफ

Corona Virus Lucknow News Update परिवार में बड़े ला रहे संक्रमण बच्चे भी आ रहे गिरफ्त में।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 07:22 AM (IST)
Corona Virus Lucknow News Update: जुलाई में पांच गुना वायरस की रफ्तार, बच्चों में भी बढ़ा संक्रमण का ग्राफ
Corona Virus Lucknow News Update: जुलाई में पांच गुना वायरस की रफ्तार, बच्चों में भी बढ़ा संक्रमण का ग्राफ

लखनऊ, जेएनएन। Corona Virus Lucknow News Update: शहर में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है। मई की अपेक्षा जून में जहां संक्रमण तीन गुना बढ़ा। वहीं, जुलाई की शुरुआत में ही मरीजों में जमकर इजाफा हुआ। ऐसे में पहले सप्ताह में संक्रमण की दर पांच गुना से अधिक हो गई है। वहीं, अब पूरे परिवार में संक्रमण फैलने से बच्चे भी चपेट में आ रहे हैं।

शहर में 11 मार्च को कोरोना का पहला मामला आया है। मई तक संक्रमण काबू में रहा। वहीं, जून में छह सौ से अधिक मरीज मिले। यह मई से तीन गुना ज्यादा रहे। वहीं, जून के प्रथम सप्ताह के मरीजों को आंकलन किया जाए, तो जुलाई के सात दिन भारी पड़ रहे हैं। एक जून से सात जून तक जहां कोरोना मरीजों की संख्या सिर्फ 69 रही। वहीं, एक जुलाई से सात जुलाई तक मरीजों की भरमार रही। इन सात दिनों में मरीजों की संख्या 408 के करीब पहुंच गई है। ऐसे में संक्रमण दर एक सप्ताह में जून से पांच गुना से अधिक हो गई है।

बच्चों पर भी आफत

शहर में पूरे परिवार संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों के संपर्क में आने से बच्चे भी वायरस की गिरफ्त में आ रहे हैं। स्थित यह है कि मार्च व अप्रैल माह में 14 वर्ष से कम उम्र के पांच बच्चे वायरस की चपेट में आए। वहीं, जून माह में बच्चों में संक्रमण की दर एकाएक बढ़ गई। इस दौरान करीब 52 बच्चों में वायरस पाया गया। कुल मिले मरीजों में बच्चों में संक्रमण का औसत पांच फीसद के करीब रहा। वहीं, एक जुलाई से पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या चार सौ से अधिक रही। इसमें बच्चों की संख्या 48 रही।

chat bot
आपका साथी