COVID-19 In UP: यूपी में अब 27 जिलों में कोरोना के 90 रोगी, सात जिलों में मिले 10 नए संक्रमित

COVID-19 In UP उत्तर प्रदेश में अब 48 जिलों में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज नहीं है। 27 जिलों में ही अब कोरोना के कुल 90 मरीज हैं। बीते 24 घंटे में सात जिलों में कोरोना के 10 नए रोगी मिले हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 10:27 PM (IST)
COVID-19 In UP: यूपी में अब 27 जिलों में कोरोना के 90 रोगी, सात जिलों में मिले 10 नए संक्रमित
उत्तर प्रदेश में अब 48 जिलों में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज नहीं है।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में अब 48 जिलों में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज नहीं है। 27 जिलों में ही अब कोरोना के कुल 90 मरीज हैं। बीते 24 घंटे में सात जिलों में कोरोना के 10 नए रोगी मिले हैं। इसमें लखनऊ में तीन, गौतमबुद्ध नगर में दो और प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, कानपुर देहात व सुलतानपुर में एक-एक मरीज मिला। वहीं 10 मरीज स्वस्थ हुए हैं और गोंडा में एक रोगी की संक्रमण से मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश में जिन 27 जिलों में कोरोना के मरीज हैं उनमें सबसे ज्यादा 20-20 मरीज लखनऊ व गौतमबुद्ध नगर में हैं। 10 मरीज प्रयागराज में हैं और चार-चार रोगी बरेली व मेरठ में हैं। यानी कुल 90 मरीजों में से 58 रोगी इन पांच जिलों में हैं। बाकी 22 जिलों में मरीजों की संख्या तीन से लेकर एक तक है। अब तक कुल 17.10 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.87 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत है।

अब तक रिकार्ड 8.51 करोड़ लोगों की जांच : पिछले 24 घंटे में 1.46 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। देश में अब तक सर्वाधिक 8.51 करोड़ लोगों की कोरोना जांच यूपी में की गई है। कोरोना जांच के मामले में यूपी शुरुआत से ही सबसे आगे चल रहा है। अब तक 17.26 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

551 आक्सीजन प्लांट हो चुके शुरू : उत्तर प्रदेश में अब तक सरकारी अस्पतालों में 551 आक्सीजन प्लांट शुरू किए जा चुके हैं। इसमें 128 आक्सीजन प्लांट पीएम केयर्स फंड की मदद से स्थापित किए गए हैं। 34 आक्सीजन प्लांट का निर्माण चल रहा है।

chat bot
आपका साथी