COVID-19 In UP: यूपी के 44 जिलों में कोरोना का अब एक भी मरीज नहीं, चार जिलों में मिले 11 नए संक्रमित

COVID-19 In UP उत्तर प्रदेश में अब 44 जिलों में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज नहीं है। बीते 24 घंटे में 1.26 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई तो उसमें 11 लोग संक्रमित पाए गए। अब प्रदेश में सक्रिय केस 85 हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 08:31 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 08:32 PM (IST)
COVID-19 In UP: यूपी के 44 जिलों में कोरोना का अब एक भी मरीज नहीं, चार जिलों में मिले 11 नए संक्रमित
यूपी में नए 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में अब 44 जिलों में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज नहीं है। बीते 24 घंटे में 1.26 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई तो उसमें 11 लोग संक्रमित पाए गए। इसमें गौतमबुद्ध नगर में चार, प्रयागराज व बरेली में तीन-तीन और गाजियाबाद में एक नया रोगी मिला है। वहीं आठ मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब प्रदेश में सक्रिय केस 85 हैं।

उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 17.10 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.87 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमण कम होने के बावजूद बचाव के सभी जरूरी उपाए किए जा रहे हैं। एयरपोर्ट, रेलवे व बस स्टेशन पर बाहर से आ रहे लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है।

उत्तर प्रदेश के जिन 44 जिलों में अब कोरोना का एक भी मरीज नहीं है, उसमें आगरा, अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बलिया, बाराबंकी, बहराइच, भदोही, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, जौनपुर, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मीरजापुर, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, सोनभद्र और उन्नाव शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी