Coronavirus News Update : यूपी के सात और जिलों में शुरू होगी कोरोना वायरस की जांच

उत्तर प्रदेश के सात और जिलों में कोरोना वायरस की जांच शुरू होगी। अगले दो दिनों में इन सात नई प्रयोगशालाओं में जांच का काम शुरू कर दिया जाएगा।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 02:43 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 07:38 AM (IST)
Coronavirus News Update : यूपी के सात और जिलों में शुरू होगी कोरोना वायरस की जांच
Coronavirus News Update : यूपी के सात और जिलों में शुरू होगी कोरोना वायरस की जांच

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के सात और जिलों में कोरोना वायरस की जांच शुरू होगी। अगले दो दिनों में इन सात नई प्रयोगशालाओं में जांच का काम शुरू कर दिया जाएगा। जिन जिलों में कोरोना की रियल टाइम पेरीमिरेज चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) जांच शुरू होगी उनमें लखनऊ, गोंडा , मिर्जापुर, बरेली, मुरादाबाद, वाराणसी और अलीगढ़ शामिल है। फिलहाल कोरोना वायरस की जांच में अब और तेजी लाई जा रही है। अब प्रत्येक दिन 40 हजार सैंपल की जांच होगी। आरटी-पीसीआर विधि से 30 हजार नमूनें जांचे जाएंगे और रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से दस हजार सैंपल प्रतिदिन जांचे जाएंगे। 

वहीं लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने और उन्हें जागरूक करने के लिए अभी तक प्रदेश भर में 35809 कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित की जा चुकी है। इस हेल्प डेस्क के माध्यम से 14763 ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया, जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गए। प्रदेश भर में 1.62 लाख सर्विलांस टीमों के माध्यम से करीब 1.18 करोड़ घरों में रहने वाले लगभग छह करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। अब पूरे प्रदेश में डोर- टू डोर अभियान चलाकर लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा रही है।

chat bot
आपका साथी