Coronavirus News Update : यूपी में कोरोना की जांच ने पकड़ी तेजी तो 23 फीसद बढ़े एक्टिव केस

Coronavirus News Update यूपी में एक महीने में पिछला हफ्ता ऐसा रहा जिस दौरान कोरोना के एक्टिव केस में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इस बीच एक्टिव केस करीब 23 फीसद तक बढ़े हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:06 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:59 PM (IST)
Coronavirus News Update : यूपी में कोरोना की जांच ने पकड़ी तेजी तो 23 फीसद बढ़े एक्टिव केस
Coronavirus News Update : यूपी में कोरोना की जांच ने पकड़ी तेजी तो 23 फीसद बढ़े एक्टिव केस

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के जोर पकड़ने के साथ ही एक्टिव केस भी बढ़ रहे हैं। बीते एक महीने में पिछला हफ्ता ऐसा रहा, जिस दौरान कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इस बीच एक्टिव केस करीब 23 फीसद तक बढ़े। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल नौ लाख लोगों की कोरोना जांच हुई है। 

पिछले महीने जून और अब जुलाई में कोरोना संक्रमण की जांच ने तेजी पकड़ी है। 15 जून तक कोरोना वायरस के प्रतिदिन 15 हजार नमूने जांचे जाते थे। 25 जून तक इसे बढ़ाकर 20 हजार से अधिक किया गया और अब 25 हजार से ज्यादा जांच की जा रही है। जल्द ही यह संख्या 30 हजार तक पहुंचने वाली है। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल नौ लाख लोगों की कोरोना जांच हुई है। बीते एक महीने में एक्टिव केस की रफ्तार देखी जाए तो आठ जून को कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रदेश में 10,947 थी, जिसमें 4320 एक्टिव मरीज थे। 15 जून को संक्रमित बढ़कर 14,091 हो गए, जिसमें एक्टिव केस भी 5064 हो गए। यानी एक हफ्ते में 744 सक्रिय केस बढ़े जो 14.6 फीसद थे।

इसी तरह 22 जून को कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 6152 हो गए। इस हफ्ते सक्रिय केस करीब 1052 बढ़े जो कि कुल एक्टिव केस का 17.6 प्रतिशत था। इसी तरह 29 जून को एक्टिव केस 6685 थे यानी इस हफ्ते केवल 533 सक्रिय रोगी बढ़े, जो केवल 7.9 प्रतिशत था। इसी तरह बीती छह जुलाई तक एक्टिव केस बढ़कर 8,718 हो गए। इस दौरान सबसे ज्यादा 2,033 एक्टिव केस बढ़े जो कि कुल सक्रिय रोगियों का 23 प्रतिशत है। सक्रिय केस में इस उछाल की वजह तेजी से बढ़े जांच के दायरे को माना जा रहा है।

सर्विलांस अभियान में अब तक 4.29 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग : यूपी में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए बीती दो जुलाई से मेरठ मंडल और पांच जुलाई से बाकी अन्य मंडलों में शुरू हुए विशेष सर्विलांस अभियान के तहत अभी तक 4.29 करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा चुकी है। स्वास्थ्यकर्मी डोर टू डोर लोगों की स्क्रीनिंग करने में जुटे हैं। यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। प्रदेश में अब तक कोरोना के लक्षण वाले 14,647 लोगों को चिन्हित किया गया है। दूसरी तरफ कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश भर में विभिन्न विभागों के द्वारा कुल 34,314 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की जा चुकी हैं। इंफ्रा रेड थर्मामीटर व पल्स ऑक्सीमीटर से विभागों में लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही निजी अस्पतालों में भी अब ट्रूनैट मशीन से कोरोना जांच को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है।

कोरोना से बचने को मांगा क्राउड सोर्सिंग आइडिया : यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए किस तरह क्राउड सोर्सिंग की जाए, इसके लिए लोगों से आइडिया मांगा गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। बुधवार को प्रतियोगिता में शामिल होने का अंतिम दिन था। लोगों से वीडियो बनाने और 150 शब्दों में प्रविष्टियां मांगी गई हैं।

chat bot
आपका साथी