Coronavirus : यूपी में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए अब तक 12 करोड़ लोगों की हुई मेडिकल स्क्रीनिंग

यूपी में कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए चलाए जा रहे डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग अभियान में अभी तक 12 करोड़ 94 लाख 35 हजार 139 लोगों का सर्वेक्षण अभी तक किया जा चुका है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 11:23 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 11:23 PM (IST)
Coronavirus : यूपी में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए अब तक 12 करोड़ लोगों की हुई मेडिकल स्क्रीनिंग
Coronavirus : यूपी में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए अब तक 12 करोड़ लोगों की हुई मेडिकल स्क्रीनिंग

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए चलाए जा रहे डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग अभियान में अभी तक 12 करोड़ 94 लाख 35 हजार 139 लोगों का सर्वेक्षण अभी तक किया जा चुका है। 15 जुलाई तक चलने वाले इस विशेष अभियान में अभी तक 11.75 लाख दूसरे रोगों से ग्रस्त मरीज भी पाए गए। इसमें सबसे ज्यादा 848593 मधुमेह से ग्रस्त रोगी, 238238 हाई ब्लड प्रेशर के मरीज, 18018 कैंसर के रोगी, 54247 ह्रदय रोगी और किडनी की बीमारी से पीड़ित 16879 मरीज मिले हैं।

उत्तर प्रदेश में  फिलहाल लगभग डेढ़ लाख सर्विलांस टीमों के माध्यम से कोरोना मरीजों व संदिग्ध रोगियों को चिह्नित करने का काम किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को दो गज की शारीरिक दूरी, मास्क पहनने और अन्य सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि छह मार्च को जब प्रदेश में कोरोना का पहला रोगी मिला था तब कोरोना वायरस के सिर्फ 60 नमूनों की जांच ही संभव थी, मगर बीते चार महीने में टेस्टिंग की क्षमता में 650 गुना की बढ़ोतरी की गई और अब 40 हजार नमूनों की प्रतिदिन जांच की जा रही है। प्रदेश में भी तक 11.56 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जा चुका है।

बता दें कि उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पता लगाने और इसे नियंत्रित करने के लिए एक से 15 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे प्रदेश में डोर-टु-डोर मेडिकल स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसकी शुरुआत जुलाई के पहले सप्ताह में मेरठ मंडल से की गई है। इसके बाद बाकी 17 मंडलों में भी स्क्रीनिंग का अभियान चलाया जा रहा है।  मेडिकल स्क्रीनिंग के समय पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घरों की मार्किंग भी की जा रही है। मेडिकल स्क्रीनिंग के दौरान किसी व्यक्ति में कोरोना का लक्षण पाए जाने पर उसका पल्स ऑक्सीमीटर और रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है। यदि वह संक्रमित मिल रहा है तो तत्काल कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में रविवार को भी कोरोना वायरस के 1388 नए मरीज मिले। यह एक दिन में मिले मरीजों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले सर्वाधिक 1403 मरीज शनिवार को मिले थे। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 36491 पहुंच गया है। इस महीने सिर्फ 12 दिनों में ही 13172 नए रोगी मिल चुके हैं। वहीं, बीते 24 घंटों 645 मरीजों को डिस्चार्ज किए जाने के साथ ही अब तक कुल 23334 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 21 और मरीजों की मौत के साथ अभी तक कुल 934 रोगी दम तोड़ चुके हैं। वहीं अब एक्टिव केस बढ़कर 12208 हो गए हैं। रविवार को 39623 नमूनों की जांच की गई। वहीं अब तक कुल 1156089 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी