Coronavirus Lucknow News Update: RSM कोविड अस्पताल होगा अपग्रेड, गंभीर मरीजों को मिलेगा इलाज

Coronavirus Lucknow News Update कोविड का लेवल-टू अस्पताल बनाने का फैसला 70 बेडों पर होगी ऑक्सीजन सुविधा।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 11:22 PM (IST)
Coronavirus Lucknow News Update: RSM कोविड अस्पताल होगा अपग्रेड, गंभीर मरीजों को मिलेगा इलाज
Coronavirus Lucknow News Update: RSM कोविड अस्पताल होगा अपग्रेड, गंभीर मरीजों को मिलेगा इलाज

लखनऊ, जेएनएन। Coronavirus Lucknow News Update: आरएसएम कोविड अस्पताल अब अपग्रेड होगा। यहां कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज मुमकिन होगा। इसके लिए 70 बेडों पर ऑक्सीजन सुविधा भी होगी।

बीकेटी का राम सागर मिश्र (आरएसएम) सौ बेड का अस्पताल है। स्वास्थ्य विभाग ने पहले अस्पताल को कोविड लेवल-वन हॉस्पिटल घोषित किया। यहां कोरोना के माइल्ड केस वाले मरीजों का इलाज शुरू किया गया। वहीं, गंभीर मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुविधाएं अपग्रेड की जाएंगी। सीएमओ डॉ. आरपी सिंह के मुताबिक आरएसएम को लेवल-टू का अस्पताल होगा। यहां गंभीर मरीजों का इलाज भी मुमकिन होगा। इसके लिए 70 बेडों पर ऑक्सीजन सुविधा होगी। बाई-पैप मशीनें लगेंगी। बेडों पर मल्टीपैरामीटिर मॉनिटरिंग सिस्टम होगा। वहीं डॉक्टर, नर्स व स्टाफ की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी।

निजी अस्पतालों में 350 बेड़ों पर बढ़ी इलाज की सुविधा

सीएमओ के मुताबिक कोरोना के इलाज के लिए 350 बेड और बढ़ गए हैं। इसमें चरक हॉस्पिटल में 50 बेड होंगे। वहीं, बाराबंकी के हिंद मेडिकल कॉलेज को भी लखनऊ से कनेक्ट कर लिया गया है। यहां अभी बाराबंकी से मरीज भेजे जा रहे थे। वहीं अब लखनऊ के मरीज भी शिफ्ट किया जा सकेंगे। इसमें 350 बेड हैं।

chat bot
आपका साथी