Coronavirus News Update: कोरोना संक्रमित हुए GRP के जवान निभा रहे अब डबल फर्ज, दान किया प्लाज्मा-BHU के मरीज को भेजा

Coronavirus News Update केजीएमयू में नौ कोरोना मरीजों में चढ़ाया जा चुका है प्लाज्मा।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:44 AM (IST)
Coronavirus News Update: कोरोना संक्रमित हुए GRP के जवान निभा रहे अब डबल फर्ज, दान किया प्लाज्मा-BHU के मरीज को भेजा
Coronavirus News Update: कोरोना संक्रमित हुए GRP के जवान निभा रहे अब डबल फर्ज, दान किया प्लाज्मा-BHU के मरीज को भेजा

लखनऊ, जेएनएन। Coronavirus News Update: कोरोना संक्रमित हुए जीआरपी के जवान ड्यूटी के साथ-साथ एक-एक कर केजीएमयू को प्लाज्मा दान कर रहे हैं। सोमवार को दो और जवानों में प्लाज्मा डोनेट किया। वहीं, केजीएमयू से एक यूनिट प्लाज्मा बीएचयू भेजा गया। यहां भर्ती गंभीर मरीज को चढ़ा भी दिया गया।

प्रवासी मजदूरों के ट्रेनों से लौटने के दौरान जीआरपी जवानों की ड्यूटी लगी थी। इस दौरान कई जवान संक्रमित हो गए। अब वह ठीक होकर मरीजों की जिदंगी बचाने का फैसला किया। अब तक पांच जवान प्लाज्मा दान कर चुके हैं। वहीं,  सोमवार को अफताब अहमद, अजय प्रताप सिंह ने प्लाज्मा दान किया। ब्लड ट्रांयफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा के मुताबिक, अब तक 19 यूनिट प्लाज्मा संग्रह किया गया। वहीं, रविवार रात को एक यूनिट प्लाज्मा बीएचयू भेजा गया है। यहां भर्ती गंभीर मरीज को छह घंटे के अंदर चढ़ा दिया गया है।

गंभीर मरीजों की थेरेपी शुरू

केजीएमयू में आइसीएमआर ट्रायल के तहत अब तक सात मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाया गया है। वहीं, आइसीएमआर ट्रायल के अलग दो मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी गई है। इसमें एक उरई निवासी डॉक्टर रहे। दूसरे, गंभीर मरीज को जल्द प्लाज्मा चढ़ाया गया है।

chat bot
आपका साथी