Coronavirus Lucknow News : कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट दिखाकर PGI में भर्ती होने की कोशिश

Coronavirus Lucknow News शक होने पर लैब से कराई पुष्टि तो खुला मामला।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 07:56 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 12:13 PM (IST)
Coronavirus Lucknow News : कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट दिखाकर PGI में भर्ती होने की कोशिश
Coronavirus Lucknow News : कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट दिखाकर PGI में भर्ती होने की कोशिश

लखनऊ, जेएनएन। Coronavirus Lucknow News : संजय गांधी पीजीआइ में एक मरीज के तीमारदार ने कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाकर संस्थान के कार्डियक एमआइसीयू में भर्ती कराने की कोशिश की। शक होने पर रिपोर्ट की पुष्टि कराई तो मामले का खुलासा हुआ। संस्थान के सुरक्षा समिति के चेयरमैन एवं एनेस्थेसिया विभाग के प्रो. एसपी अंबेश ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया।

प्रो. अंबेश के मुताबिक, कोरोना की फर्जी रिपोर्ट तैयार करने का मामला प्रशासन के संज्ञान में आया है। परिसर के आसपास दूरदराज से आने वाले मरीज-तीमारदारों को कम दर पर कोरोना की तुरंत जांच कराने का आश्वासन देकर उनसे पैसे वसूले जा रहे हैं। खास बात यह है कि पीजीआइ की रिपोर्ट जैसी हूबहू रिपोर्ट उनको दी जा रही है। संस्थान के एमआइसीयू वार्ड में भर्ती होने आए एक रोगी की जांच के संदेहास्पद होने पर जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने पूरा वाकया बयान किया। इसके खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई गई है। वह अभी फरार है।

chat bot
आपका साथी