Coronavirus Lucknow News: लखनऊ में कोरोना से छह की मौत, 652 और मिले संक्रमित

Coronavirus Lucknow News कोरोना मरीजों की संख्या 16 हजार पार। केजीएमयू के डॉक्टर और कर्मचारी भी संक्रमण की चपेट में।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:40 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:40 AM (IST)
Coronavirus Lucknow News: लखनऊ में कोरोना से छह की मौत, 652 और मिले संक्रमित
Coronavirus Lucknow News: लखनऊ में कोरोना से छह की मौत, 652 और मिले संक्रमित

लखनऊ, जेएनएन। Coronavirus Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को कोरोना से छह मरीजों की मौत हो गई, जबकि 652 नए मरीज मिले। मृतकों में चार लखनऊ के निवासी थे, दो अन्य दूसरे जिलों से थे। इसके साथ ही राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 16211 हो गई है।

राजधानी के वजीरगंज निवासी 50 वर्षीय मरीज की कोरोना से मौत हो गई। 70 वर्षीय एक अन्य मरीज की भी केजीएमयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों में भर्ती दो और मरीजों की कोरोना ने जान ले ली। हरदोई के माधवगंज के पटेलनगर निवासी 72 वर्षीय और नया गांव कोतवाली देहात निवासी 60 वर्षीय मरीज की भी गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई।

आइसीयू के कर्मचारी मिले संक्रमित
केजीएमयू के आधा दर्जन डॉक्टर और कर्मचारी भी वायरस की चपेट में आ गए हैं। इनमें आइसीयू के कर्मचारी शामिल हैं। इससे दो दिन पहले यहां के डिप्टी रजिस्ट्रार में भी वायरस की पुष्टि हो चुकी है।
 
हजरतगंज और इंदिरानगर में ज्यादा प्रकोप
हजरतगंज और इंदिरानगर में वायरस का प्रकोप कायम है। आलमबाग में 35, इंदिरानगर में 27 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। बाजारखाला में 29, हजरतगंज में 17, गोमतीनगर में 22 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कैसरबाग और विकासनगर में 10-10, नाका तथा कैंट में 15-15 लोग वायरस की चपेट में आए हैं। इसके अलावा मडिय़ांव में 20, जानकीपुरम में 21, तालकटोरा में 25, काकोरी में सात, सरोजनीनगर में सात, चौक में 19, रायबरेली रोड में 11, चिनहट में 13, महानगर में 25 व ठाकुरगंज में 14, हसनगंज में पांच, गुडंबा में आठ, आलमबाग में चार तथा सआदतगंज में 15 समेत विभिन्न इलाकों में संक्रमित मिले।

स्वस्थ होकर घर लौटे 504 मरीज
कोरोना वायरस से मरीज जंग भी जीत रहे हैं। केजीएमयू, लोहिया संस्थान, पीजीआइ, लोकबंधु, आरएसएम अस्पताल समेत अन्य कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीज ठीक भी हो रहे हैं। शुक्रवार को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 504 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
chat bot
आपका साथी