COVID-19 In UP: यूपी में प्रतिदिन 5% तक की रफ्तार से कम हो रहे कोरोना संक्रमित, कई जिलों में गिरा ग्राफ

COVID-19 In UP उत्तर प्रदेश में पिछले 15 दिनों से संक्रमित रोगियों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। 30 अप्रैल को जहां प्रदेश में 310783 कोरोना संक्रमित रोगी थे वहीं सोमवार को 225271 रोगी बचे हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:08 AM (IST)
COVID-19 In UP: यूपी में प्रतिदिन 5% तक की रफ्तार से कम हो रहे कोरोना संक्रमित, कई जिलों में गिरा ग्राफ
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है। हालांकि यह कमी एक से पांच फीसद प्रतिदिन के हिसाब से हो रही है। 30 अप्रैल से अब तक प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या में 85 हजार से अधिक की कमी आई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 21331 नए मरीज मिले हैं जबकि 29709 मरीज अस्पतालों से ठीक होकर घर पहुंच गए। इस दौरान 278 मरीजों का निधन हो गया।

राहत देने वाली बात यह है कि उत्तर प्रदेश में पिछले 15 दिनों से संक्रमित रोगियों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। 30 अप्रैल को जहां प्रदेश में 310783 कोरोना संक्रमित रोगी थे, वहीं सोमवार को 225271 रोगी बचे हैं। इस दौरान सबसे अधिक 4.7 फीसद की दर से नौ मई को संक्रमित मरीज कम हुए थे। सबसे कम मरीज छह मई को एक फीसद की दर से ठीक हुए। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बरेली, गाजियाबाद, प्रयागराज आदि शहरों में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 214977 मरीजों की कोरोना संक्रमण की जांच हुई। इसमें 21331 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। सोमवार को नए मरीजों की तुलना में अस्पताल से घर पहुंचने वालों की संख्या अधिक रही। इस दौरान 29709 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। प्रदेश में 278 मरीजों का निधन हुआ। इसमें लखनऊ में 26, कानपुर 30, झांसी में 16, आजमगढ़ में 15, हरदोई व गोंडा में 12-12 मरीजों की मृत्यु हो गई। गौतमबुद्ध नगर में भी 10 मरीज इस बीमारी से जिंदगी की जंग हार गए।

इस तरह से कम हुए संक्रमित

तिथि : कुल संक्रमित : 24 घंटे में घटे मरीज : फीसद 10 मई : 225271: 8710: 3.7 प्रतिशत 9 मई : 233981 : 11755 : 4.7 प्रतिशत 8 मई : 245736 : 8382 : 3.2 प्रतिशत 7 मई : 254118 : 5726 : 2.2 प्रतिशत 6 मई : 259844 : 2630 : 1.0 प्रतिशत 5 मई : 262474 : 10094 : 3.7 प्रतिशत 4 मई : 272568 : 13264 : 4.6 प्रतिशत 3 मई : 285832 : 9920 : 3.3 प्रतिशत 2 मई : 295752 : 6081 : 2.0 प्रतिशत 1 मई : 301833 : 8950 : 2.8 प्रतिशत

पिछले 24 घंटे में यहां मिले सबसे अधिक संक्रमित लखनऊ : 1274 मेरठ : 2269 सहारनपुर : 961 गोरखपुर : 1031 गौतमबुद्धनगर : 1026 वाराणसी : 864 मुरादाबाद : 663 बरेली : 856 गाजियाबाद : 532 कानपुर : 430

chat bot
आपका साथी