UP Coronavirus Update: यूपी में गिर रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, 20,463 नए केस; 306 लोगों की मौत

UP Coronavirus Update कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रयासों और लोगों में बढ़ी जागरूकता का असर दिखने लगा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 04:41 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:54 AM (IST)
UP Coronavirus Update: यूपी में गिर रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, 20,463 नए केस; 306 लोगों की मौत
यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,463 नए मामले सामने आए हैं।

लखनऊ, जेएनएन। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रयासों और लोगों में बढ़ी जागरूकता का असर दिखने लगा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में  लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि मृत्युदर अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। पिछले 24 घंटों पर नजर डाली जाए तो 20,463 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 306 लोगों ने इस महामारी के आगे दम तोड़ दिया है। अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,16,057 हो गई है। एक दिन में करीब 29,358 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए हैं। राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 1154 नए संक्रमित मिले, जबकि 3229 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है। यहां 23 लोगों की मौत हो गई है।

कोरोना संक्रमण को चौतरफा घेरने की योगी सरकार की रणनीति का असर दिखने लगा है। बीते 11 दिनों के दौरान प्रदेश में कोविड संक्रमण के 94,726 सक्रिय केस कम हुए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण के 20463 मामले सामने आए। वही कोविड से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 29358 थी।

कोरोना संक्रमण के नए मामलों में मेरठ और गौतम बुद्ध नगर ने लखनऊ को पीछे छोड़ दिया है। लखनऊ में कोरोना संक्रमण के 1154 नए मामले मिले जबकि मेरठ में 1368, गौतम बुद्ध नगर में 1229, बरेली और सहारनपुर में से प्रत्येक जिले में 959 नए केस सामने आए। इस अवधि में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से कुल 306 मरीजों ने जान गंवाई। राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक 23, कानपुर नगर में 16, मेरठ में 15, गौतम बुद्ध नगर व झांसी में 12-12, आगरा व झांसी में 11-11 मरीजों ने दम तोड़ा।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि चौबीस घंटों में प्रदेश में 2,33,705 सैंपल्स की जांच की गई, जिसमें कोरोना संक्रमण के 20,463 नए मामले सामने आए और 29,358 लोग डिस्चार्ज हुए। अब तक प्रदेश में कुल 4,34,04,184 सैंपल्स की जांच की गई है। अब यूपी में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 2,16,057 है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश के सभी गांवों की सीएचसी में 20 ऑक्सीजन बेड सृजित करने का अभियान चलाया गया है। 45,00 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिलों में भेज दिए गए हैं। 17,000 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने का टेंडर फाइनल कर लिया गया है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश के 11 और जिलों में सोमवार से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश के 18 जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। सोमवार को सूबे के इन 18 जिलों में इस आयुवार्ग के 50157 लोगों को टीके लगाए गए। जिन 11 जिलों में सोमवार से 18 वर्ष से अधिक व्यक्तियों के टीकाकरण की शुरुआत हुई, उनमें आगरा, अलीगढ़, फीरोजाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर, मथुरा, अयोध्या, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, झांसी और शाहजहांपुर शामिल हैं। इनके अलावा लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली में इस आयु वर्ग का टीकाकरण पहली मई से जारी है। प्रदेश के सभी जिलों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान फल से जारी है।

कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामलों वाले जिले मेरठ : 1368 गौतम बुद्ध नगर : 1229 लखनऊ : 1154 सहारनपुर : 959 बरेली : 959 गाजियाबाद : 817 मुजफ्फरनगर : 771 गोरखपुर : 666 वाराणसी : 523 बुलंदशहर : 507

chat bot
आपका साथी