COVID-19 In UP: यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर सौ से ऊपर पहुंची, 11 नए रोगी मिले

यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 11 नए रोगी मिले और आठ मरीज स्वस्थ हुए। नए मरीजों के मुकाबले कम रोगी ठीक होने से सक्रिय केस बढ़कर 102 हो गए हैं। 24 अक्टूबर को कोरोना के सक्रिय केस 103 थे और 25 अक्टूबर को घटकर 97 हो गए थे।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:54 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:54 PM (IST)
COVID-19 In UP: यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर सौ से ऊपर पहुंची, 11 नए रोगी मिले
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 11 नए रोगी मिले और आठ मरीज स्वस्थ हुए।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 11 नए रोगी मिले और आठ मरीज स्वस्थ हुए। नए मरीजों के मुकाबले कम रोगी ठीक होने के कारण सक्रिय केस बढ़कर 102 हो गए हैं। 24 अक्टूबर को कोरोना के सक्रिय केस 103 थे और 25 अक्टूबर को घटकर 97 हो गए थे। अब फिर सौ के पार पहुंच गए हैं।

अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना के कुल 102 मरीजों में से 78 रोगी होम आइसोलेशन यानी घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। बाकी रोगी कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती हैं। पिछले 24 घंटे में 10 जिलों में ही कोरोना के नए मरीज मिले हैं, इसमें गाजियाबाद में दो और लखनऊ, प्रयागराज, लखनऊ, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, वाराणसी, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती व कौशांबी में एक-एक मरीज शामिल है। 65 जिलों में एक भी नया रोगी सामने नहीं आया है।

अब प्रदेश में 38 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना का एक भी रोगी नहीं है। 21 जिलों में एक-एक मरीज है। 1.63 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और अब तक कुल 8.31 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। अब पाजिटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत है।

कब कितने सक्रिय केस

तारीख : सक्रिय केस 24 अक्टूबर : 103 25 अक्टूबर : 97 26 अक्टूबर : 94 27 अक्टूबर : 100 28 अक्टूबर : 102
chat bot
आपका साथी