COVID-19 Cases in UP: उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में अब कोरोना का एक भी रोगी नहीं, 17 नए केस मिले

COVID-19 Cases in UP उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित के 17 नए रोगी मिले। 64 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं मिला। 11 जिलों में ही कोरोना के मरीज मिले। बरेली में सबसे ज्यादा छह और गाजियाबाद में दो रोगी सामने आए।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 08:42 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 08:42 PM (IST)
COVID-19 Cases in UP: उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में अब कोरोना का एक भी रोगी नहीं, 17 नए केस मिले
यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित के 17 नए रोगी मिले।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित के 17 नए रोगी मिले। 64 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं मिला। 11 जिलों में ही कोरोना के मरीज मिले। बरेली में सबसे ज्यादा छह और गाजियाबाद में दो रोगी सामने आए। वहीं लखनऊ, प्रयागराज, देवरिया, बाराबंकी, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, महराजगंज, मेरठ और चंदौली में एक-एक मरीज मिला है। अब 35 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है।

अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल के मुताबिक कोरोना के कम मरीज मिलने के बावजूद टेस्ट की संख्या में कोई कमी नहीं की गई है। बीते 24 घंटे में 1.91 लाख लोगों की कोरोना जांच कराई गई। अब तक कुल 7.59 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। सक्रिय केस 191 हैं। अब तक 17.09 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 16.86 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। एक और मरीज की मौत के साथ अब तक कुल 22,887 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है।

उत्तर प्रदेश के जिन 35 जिलों में अब कोरोना का एक भी मरीज नहीं है, उसमें अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या आजमगढ़, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, बुलंदशहर, चित्रकूट, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मुरादाबाद, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर व सुलतानपुर शामिल हैं। पाजिटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.7 फीसद है।

chat bot
आपका साथी