Covid Cases In UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 33 नए रोगी मिले, 16 जिलों में नए केस

Covid Cases In UP उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 33 नए रोगी मिले। करीब 11 दिन बाद 30 से ज्यादा मरीज मिले हैं। बीते दो सितंबर में 36 रोगी मिले थे। जिन 16 जिलों में नए रोगी मिले उसमें सबसे ज्यादा 11 बरेली में मिले हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 09:23 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 09:23 PM (IST)
Covid Cases In UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 33 नए रोगी मिले, 16 जिलों में नए केस
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 33 नए रोगी मिले।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 33 नए रोगी मिले। करीब 11 दिन बाद 30 से ज्यादा मरीज मिले हैं। बीते दो सितंबर में 36 रोगी मिले थे। जिन 16 जिलों में नए रोगी मिले उसमें सबसे ज्यादा 11 बरेली में मिले हैं। इसके अलावा देवरिया व आगरा में तीन-तीन, लखनऊ, जौनपुर और गौतमबुद्ध नगर में दो-दो व प्रयागराज, रायबरेली, बदायूं, वाराणसी, शाहजहांपुर, उन्नाव, झांसी, मेरठ, बागपत व कुशीनगर में एक-एक रोगी मिला है। उधर 25 रोगी स्वस्थ हुए हैं और एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश में बागपत में एक नया मरीज सामने आने के बाद अब संक्रमण मुक्त जिलों की संख्या घटकर 32 रह गई है। अब सक्रिय केस बढ़कर 181 हो गए हैं। अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने बताया कि बीते 24 घंटे में 1.91 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। देश में अब तक सर्वाधिक 7.53 कोरोना टेस्ट यूपी में किए गए हैं। प्रदेश में अब तक 17.09 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.85 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। 22,884 रोगियों की कोरोना से मौत हुई है।

एक दिन में नवें स्थान से पहले पायदान पर पहुंचा बरेली : एक दिन में ही 11 संक्रमित पाए जाने के बाद बरेली प्रदेश में पहले नंबर पर पहुंच गया है। यूपी में इस समय बरेली में सबसे ज्यादा 18 मरीज हैं। एक दिन पहले सोमवार तक बरेली में सात मरीज थे और यह नवें स्थान पर था। दूसरे नंबर पर अब लखनऊ में 14, तीसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर व प्रयागराज में 12-12 रोगी हैं।

chat bot
आपका साथी