Coronavirus in Uttar Pradesh : बुजुर्ग और बच्चे कम, महिलाओं से ज्यादा पुरुष कोरोना संक्रमित

UP Coronavirus News Update उत्तर प्रदेश में अभी तक पाए गए कुल 9237 रोगियों का उम्र व लिंग के अनुसार विश्लेषण किया जाए तो इसमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 559 रोगी मिले हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:31 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 08:32 PM (IST)
Coronavirus in Uttar Pradesh : बुजुर्ग और बच्चे कम, महिलाओं से ज्यादा पुरुष कोरोना संक्रमित
Coronavirus in Uttar Pradesh : बुजुर्ग और बच्चे कम, महिलाओं से ज्यादा पुरुष कोरोना संक्रमित

लखनऊ, जेएनएन। UP Coronavirus News Update : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 9237 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में गुरुवार की शाम तक 367 कोरोना संक्रमित रोगी पाए गए। 5439 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब एक्टिव केस 3553 हैं। फिलहाल कोरोना से अभी सबसे कम बुजुर्ग व बच्चे संक्रमित हैं। वहीं महिलाओं के मुकाबले पुरुष ज्यादा रोगी हैं। सबसे ज्यादा नौजवान कोरोना की गिरफ्त में हैं। दूसरी ओर 15 और लोगों की मौत होने के बाद अब तक कुल 245 लोग दम तोड़ चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में अभी तक पाए गए कुल 9237 कोरोना संक्रमित रोगियों का उम्र और लिंग के अनुसार विश्लेषण किया जाए तो इसमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 559 रोगी मिले हैं। यानी 6.05 प्रतिशत बुजुर्ग अब तक संक्रमित हुए हैं। वहीं नवजात शिशु से लेकर 20 साल की उम्र तक के 1702 बच्चे व किशोर आदि बीमार हैं, यानी 18.43 फीसद ही रोगी हैं। सबसे ज्यादा 21 से लेकर 40 वर्ष तक के नौजवान 4892 रोगी पाए गए हैं। इनका प्रतिशत 52.96 है।

वहीं राज्य में 41 से लेकर 60 साल की उम्र तक के 2084 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यानी इस आयु वर्ग के 22.56 प्रतिशत लोग बीमार हैं। अब अगर कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में महिला और पुरुष की संख्या पर नजर दौड़ाई जाए तो अब 7107 पुरुष यानी 76.94 फीसद कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 2130 महिलाएं यानी 23.06 फीसद कोरोना से संक्रमित हैं।

उत्तर प्रदेश का कोरोना रिकवरी रेट भी सबसे उम्दा : उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों में से अभी तक 59 प्रतिशत रोगी ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 5439 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी रेट 49 फीसद है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में मिल रहे नए कोरोना संक्रमित रोगियों के साथ-साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी-खासी है।

chat bot
आपका साथी