Coronavirus Cases Update: यूपी में कोरोना के 13 नए रोगी मिले, 30 जिलों में एक भी रोगी नहीं

यूपी में बीते 24 घंटे में 1.88 लाख लोगों की कोरोना जांच कराई गई। अब तक कुल 7.67 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। अब तक 17.09 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैैं जिसमें 16.86 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:56 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:02 AM (IST)
Coronavirus Cases Update: यूपी में कोरोना के 13 नए रोगी मिले, 30 जिलों में एक भी रोगी नहीं
यूपी में लगातार तीसरे दिन कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। यूपी में मंगलवार को कोरोना के 13 नए रोगी मिले। 67 जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला। जिन आठ जिलों में नए मरीज सामने आए हैं, उनमें गौतमबुद्धनगर व प्रयागराज में तीन-तीन, बुलंदशहर में दो, गाजियाबाद, वाराणसी, ललितपुर, मथुरा और बस्ती में एक-एक रोगी मिला है। 13 मरीज ही स्वस्थ हुए। अब सक्रिय केस 194 हैं। लगातार तीसरे दिन कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।

बीते 24 घंटे में 1.88 लाख लोगों की कोरोना जांच कराई गई। अब तक कुल 7.67 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। अब तक 17.09 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैैं, जिसमें 16.86 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक कुल 22,887 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत और पाजिटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत है। 72 जिलों में अब कोरोना के 10 से कम रोगी हैं। इसमें से 62 जिलों में पांच से भी कम मरीज हैं। सबसे ज्यादा 27 मरीज लखनऊ में हैं। दूसरे नंबर पर प्रयागराज में 23 और तीसरे नंबर पर बरेली में 21 मरीज हैं। प्रदेश में अब तक 17.25 करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनि‍ंग कराई जा चुकी है।

प्रदेश में 15.40 लाख से ज्‍यादा लोगों ने लगवाई वैक्सीन

यूपी में सोमवार को कोरोना से बचाव के लिए 15.40 लाख लोगों ने टीका लगवाया। अब तक प्रदेश में कुल 9.57 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। इस महीने यह आंकड़ा 10 करोड़ के पार पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के कुल 15.04 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। आगे अभियान को और तेजी दी जाएगी।

अब तक 7.86 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली और 1.70 करोड़ लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है। पहली डोज के मुकाबले 18 प्रतिशत लोगों ने अब तक दूसरी डोज लगवाई है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. अजय घई ने बताया कि हर शनिवार वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वाले को प्राथमिकता दी जा रही है। बीते शनिवार को पांच लाख लोगों ने टीके की दूसरी डोज लगवाई। 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के कुल 10.25 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है और इसमें से अब तक 5.44 करोड़ लोगों ने टीका लगवाया है। वहीं 45 पार की उम्र के 4.79 करोड़ लोगों को टीके लगाए जाने हैं और इसमें से 4.11 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी