Covid Cases In UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना के 25 नए केस मिले, लगातार तीसरे दिन नहीं हुई कोई मौत

Covid Cases In UP उत्तर प्रदेश में कोरोना के 25 नए रोगी मिले हैं। करीब छह महीने बाद एक दिन में इतने कम मरीज मिले हैं। इतने रोगी फरवरी 2021 के पहले सप्ताह में मिल रहे थे। लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण से किसी भी रोगी की मौत नहीं हुई।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:07 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:28 AM (IST)
Covid Cases In UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना के 25 नए केस मिले, लगातार तीसरे दिन नहीं हुई कोई मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 25 नए रोगी मिले हैं।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 25 नए रोगी मिले हैं। करीब छह महीने बाद एक दिन में इतने कम मरीज मिले हैं। इतने रोगी फरवरी 2021 के पहले सप्ताह में मिल रहे थे। लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण से किसी भी रोगी की मौत नहीं हुई। अमरोहा सहित 11 जिले अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। ट्रेस, टेस्ट व ट्रीट की नीति कारगर साबित हो रही है। जहां केरल जैसे राज्यों में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, वहीं सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य यूपी में संक्रमण काफी कम हो गया है।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सोमवार को 58 जिलों में कोरोना का कोई भी मरीज नहीं मिला। 17 जिलों में ईकाई में रोगी मिले हैं। मरीज कम होने के बावजूद कोरोना की जांच में कोई कमी नहीं की गई है। बीते 24 घंटे में 2.38 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और अब तक कुल 6.59 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। अब पाजिटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत है।

उत्तर प्रदेश में अब तक 11 जिले कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इसमें श्रावस्ती, प्रतापगढ़, महोबा, कौशांबी, कासगंज, हाथरस, फर्रुखाबाद, एटा, बदायूं, अमरोहा व अलीगढ़ शामिल हैं। अब तक कुल 17.08 लाख लोग संक्रमित हो चके हैं और इसमें से 16.85 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है। अब सक्रिय केस 646 हैं और इसमें से 416 मरीज होम आइसोलेशन यानी घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। मैनपुरी में 52 व कुशीनगर में 50 रोगी हैं। इसके अलावा 73 जिलों में अब 50 से कम मरीज हैं और इसमें 57 जिले ऐसे हैं, जहां अब 10 से भी कम रोगी हैं।

नौ राज्यों से आने वालों की देखी जा रही नेगेटिव रिपोर्ट : यूपी में कोरोना का संक्रमण दोबारा न बढ़े इसे लेकर पर्याप्त सख्ती की जा रही है। ऐसे नौ राज्य जहां पर कोरोना का पाजिटिविटी रेट तीन प्रतिशत से ज्यादा है, वहां से आने वालों को संक्रमित न होने के प्रमाण के तौर पर नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही उत्तर प्रदेश में प्रवेश दिया जा रहा है। कोरोना रिपोर्ट के अलावा वह टीके की दोनों डोज लगवाने का प्रमाण पत्र भी दिखा सकते हैं। इसमें केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, सिक्किम, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, अरुणांचल प्रदेश व त्रिपुरा शामिल है। यह व्यवस्था 15 अगस्त तक जारी रहेगी। इस बीच फिर साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट के मुताबिक ऐसे राज्य जहां ज्यादा पाजिटिविटी रेट है, उसकी सूची तैयार होगी।

17.24 करोड़ लोगों की हो चुकी स्क्रीनिंग : उत्तर प्रदेश में मेडिकल टीमों की मदद से 17.24 करोड़ लोगों की अब तक स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है। ऐसे लोग जिनमें कोरोना के लक्षण पाए जा रहे हैं, उनकी जांच कराई जा रही है। 80 हजार निगरानी कमेटियों की मदद से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बाहर से आ रहे लोगों पर नजर रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी