Coronavirus UP News Update : यूपी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पार, 2,983 नए केस मिले

Coronavirus UP News Update उत्तर प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 100345 हो गई है जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 1817 पहुंच गया।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 11:48 PM (IST)
Coronavirus UP News Update : यूपी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पार, 2,983 नए केस मिले
Coronavirus UP News Update : यूपी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पार, 2,983 नए केस मिले

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया। राज्य में बीते 24 घंटे में 66,713 नमूनों की जांच हुई और इसमें से 2,983 पॉजिटिव पाए गए। प्रदेश में मार्च से जून तक कोरोना के 23,070 मरीज मिले थे, जबकि जुलाई में संक्रमण की रफ्तार चार गुना बढ़ गई और कुल मरीजों की संख्या 1,00,345 हो गई है। कोरोना से प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 41 और लोगों की मौत हुई, जिन्हें मिलाकर मौतों का आंकड़ा 1,817 पहुंच गया। हालांकि इस बीच 57,271 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, एक्टिव केस बढ़कर 41,222 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में लखनऊ में सबसे ज्यादा 611 मरीज मिले हैं और यहां प्रदेश में सर्वाधिक 4,638 एक्टिव केस हैं। अभी तक कुल 26,89,973 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। 

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में जिन 41 लोगों की मौत हुई उनमें कानपुर के आठ, लखनऊ और गोरखपुर के चार-चार, प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर और आजमगढ़ के तीन-तीन, रामपुरव इटावा के दो-दो तथा अंबेडकरनगर, लखीमपुर खीरी, मैनपुरी, गोंडा, चंदौली, शाहजहांपुर, अयोध्या व वाराणसी के एक-एक रोगी शामिल हैं। वहीं जो 2983 नए मरीज मिले हैं उसमें लखनऊ में 611, कानपुर में 259, नोएडा में 36, गाजियाबाद में 59, वाराणसी में 109, प्रयागराज में 130, बरेली में 98, गोरखपुर में 77, झांसी में 73, बमेरठ में 24, जौनपुर में 112, मुरादाबाद में 34, बलिया में सात, आगरा में 10, अलीगढ़ में 36, संत कबीर नगर में 57, चंदौली में 17, संभल में 12, बस्ती में 36, मथुरा में 22, उन्राव में 53 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

इसी प्रकार सिद्धार्थनगर में 12, कुशीनगर में 31, मुजफ्फरनगर में 13, पीलीभीत में 10, महाराजगंज में 19, सुल्तानपुर में 36, मिर्जापुर में 21, इटावा में 37, फिरोजाबाद में 10, मैनपुरी में 11, बिजनौर में 16, अमरोहा में 35, बहराइच में 44, सोनभद्र में 45, रायबरेली में 24, भदोही में 24, सीतापुर में 22, बागपत में दो, फतेहपुर में 26, मऊ में 12, लखीमपुर खीरी में दो, जालौन में 26, फर्रुखाबाद में 20, बदायूं में 13, प्रतापगढ़ में 18, अमेठी में पांच, शामली में 12, औरैय्या में 21, कासगंज में 19, ललितपुर में 24, एटा में 34, कौशांबी में दो, कानपुर देहात में पांच, हमीरपुर में एक, बांदा में तीन, बलरामपुर में नौ, अंबेडकर नगर में तीन, महोबा में दो, हाथरस में पांच और श्रावस्ती में 20 नए मरीज मिले हैं। एक्टिव केस के मामले में लखनऊ के बाद दूसरे नंबर पर 3845 केस कानपुर में, तीसरे नंबर पर 1894 प्रयागराज में, चौथे नंबर पर 1739 वाराणसी व पांचवे नंबर पर 1651 एक्टिव केस बरेली में हैं।

रामपुर में एसीएमओ समेत 44 कोरोना पॉजीटिव : रामपुर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यहां अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत 44 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। इनमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विकास विभाग, नगर पालिका और बैंक कर्मचारी भी शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि एक अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संक्रम‍ित म‍िले हैं। 20 दिन पहले उनके बेटे और भतीजे बाहर से आए थे। जिला अस्पताल की महिला कर्मचारी, होम्योपैथी के चिकित्सक की जांच रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है, जबकि वह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के तीन, खंड शिक्षा अधिकारी सैदनगर, सैदनगर के ही दो ब्लाक कोआर्डिनेटर, एसबीआइ स्वार के चार, जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के एक, नगर पालिका रामपुर के एक कर्मचारी शामिल हैं। इनको म‍िलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1277 पहुंच गई है। इनमें 733 ठीक हो चुके हैं, जबकि 20 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 524 सक्रिय मरीज हैं।

chat bot
आपका साथी