COVID-19 in UP: उत्तर प्रदेश में नियंत्रण में कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन, 24 घंटे में 291 नए केस

Corona Virus Second Strain in UP अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने की कगार पर है। यहां बीते 24 घंटे में यूपी में केवल 291 नए केस आए हैं। इस दौरान 774 लोगों को इसके संक्रमण से मुक्ति मिली।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:35 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:01 AM (IST)
COVID-19 in UP: उत्तर प्रदेश में नियंत्रण में कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन, 24 घंटे में 291 नए केस
कुल एक्टिव केस के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे देश में 15वें स्थान पर है।

लखनऊ, जेएनएन। कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित््यनाथ का ट्रिपल टी यानी ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट फॉर्मूला काफी कारगर साबित हुआ है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन अब नियंत्रण में है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 291 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 774 लोगो को इसके कहर से छुट्टी मिली है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने की कगार पर है। यहां बीते 24 घंटे में यूपी में केवल 291 नए केस आए हैं। इस दौरान 774 लोगों को इसके संक्रमण से मुक्ति मिली है। अब उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस 5343 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में लखनऊ में 30 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि नौ लोगों की मौत हुई है। शाहजहांपुर में तीन नए संक्रमित मिले। यहां पर सात लोगों ने दम तोड़ा है। यहां पर संक्रमण से रिकवरी रेट बढ़कर 98.4 फीसदी हो गया है। वहीं पॉजिटिविटी दर घट कर 0.09 फीसदी ही रह गई है। अब कुल एक्टिव केस के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे देश में 15वें स्थान पर है। 

रोकथाम के लिए किया गया बड़ा काम

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में व्यापक स्तर पर काम हुआ है। प्रदेश में 72,694 निगरानी समितियों ने घर-घर जाकर संक्रमितों की पहचान की और 28,493 को नि:शुल्क मेडिसिन किट दी गईं। इसके अलावा रैपिड रिस्पांस टीमों ने 1.64 लाख लोगों की टेस्टिंग की, जिसमें मात्र 144 संक्रमित मिले। प्रदेश में अब तक 5,47,27,119 नमूनों की जांच की और यह देश भर में सबसे ज्यादा है।

यूपी में जितने कुल सक्रिय केस हैं, दूसरे राज्यों में इससे ज्यादा केस रोज आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में केरल में 12,469, तमिलनाडु में 9,118, महाराष्ट्र में 9,830, कर्नाटक में 5983 और आंध्र प्रदेश में 6,151 नए केस आए हैं।

गति पकड़ चुका है वैक्सीनेशन

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जून में हमारा लक्ष्य एक करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज देने का है। अभी 18-44 आयु वर्ग के लोगों को 51,81,481 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। उन्होंने कहा कि अभी भी सभी को सावधान रहने की जरूरत है। प्रदेश में अगर केस फिर से बढ़ते हैं तो फिर जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 500 से अधिक हो जाएगी तो फिर उस जिले में कोरोना ​​​​​कर्फ्यू लग जाएगा।

chat bot
आपका साथी