Corona Vaccination in UP: उत्तर प्रदेश में आज से 18 जिलों में 18+ लोगों को लगेंगे कोरोना के टीके

Corona Vaccination in UP उत्तर प्रदेश में सोमवार से 18 जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के कोरोना टीकाकरण के लिए कुल 362 केंद्र बनाए गए हैं। इस दौरान सोमवार को एक दिए में 56800 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:52 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:09 AM (IST)
Corona Vaccination in UP: उत्तर प्रदेश में आज से 18 जिलों में 18+ लोगों को लगेंगे कोरोना के टीके
यूप में सोमवार से 18 जिलों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोरोना के टीके लगेंगे।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। कोरोना की दूसरी लहर को थामने के मकसद से सोमवार से उत्तर प्रदेश के 11 और जिलों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सात जिलों में बीती एक मई से इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण जारी है।

उत्तर प्रदेश के जिन 11 जिलों में 18 प्लस के टीकाकरण की शुरुआत होगी, उनमें आगरा, लीगढ़, अयोध्या, फीरोजाबाद, गाजियाबाद, झांसी, मथुरा, मुरादाबाद, सहारनपुर, शाहजहांपुर और गौतम बुद्ध नगर शामिल हैं। लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली में यह अभियान पहली मई से जारी है। वही 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण भी पूरे प्रदेश में जारी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में करेंगे शुभारंभ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह नोएडा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर में 18 पार के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे। सांसद और विधायक अपने जिलों में अलग-अलग केंद्रों पर अभियान का शुभारंभ करेंगे।

362 केंद्रों पर 56,800 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य : इन 18 जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए कुल 362 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें सोमवार को 56,800 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।

और डेढ़ लाख टीकों की खेप मिली : टीकाकरण अभियान को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए सरकार वैक्सीन की आपूर्ति की व्यवस्था में जुटी है। शनिवार को सरकार को जहां कोविशील्ड वैक्सीन की 3.5 लाख डोज मिली, वहीं रविवार को कोवैक्सीन की 1.5 लाख डोज लखनऊ पहुंची।

कोविड प्रोटोकॉल के पालन का निर्देश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीकाकरण केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने और वैक्सीन की बर्बादी को न्यूनतम करने का निर्देश दिया है

कहां कितने केंद्र और टीके लगाने का लक्ष्य जिला : केंद्र : लक्ष्य लखनऊ : 16 : 3700 कानपुर : 21 :  4000 प्रयागराज : 20 : 4000 वाराणसी : 17 : 3300 बरेली : 31 : 4000 मेरठ : 23 : 3300 गोरखपुर : 27 : 4000 आगरा : 22 : 4000 अलीगढ़ : 26 : 3300 फीरोजाबाद : 13 : 2300 मुरादाबाद : 22 : 2800 सहारनपुर : 17 : 3100 मथुरा : 14 : 2300 अयोध्या : 15 : 2300 गाजियाबाद : 16 : 3100 गौतम बुद्ध नगर : 16 : 2700 झांसी : 18 : 2000 शाहजहांपुर : 27 : 2600

chat bot
आपका साथी