UP Corona Vaccination: यूपी में टीके की बर्बादी 1 प्रतिशत से भी कम, अब तक ढाई करोड़ लगाई जा चुकी वैक्सीन

UP Corona Vaccination उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन की बर्बादी एक प्रतिशत से भी कम है। यहां 0.89 प्रतिशत टीके की बर्बादी हुई है। झारखंड में सबसे ज्यादा 33.95 प्रतिशत टीके की बर्बादी हुई है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:30 AM (IST)
UP Corona Vaccination: यूपी में टीके की बर्बादी 1 प्रतिशत से भी कम, अब तक ढाई करोड़ लगाई जा चुकी वैक्सीन
यूपी में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन की बर्बादी एक प्रतिशत से भी कम है।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन की बर्बादी एक प्रतिशत से भी कम है। यहां 0.89 प्रतिशत टीके की बर्बादी हुई है। झारखंड में सबसे ज्यादा 33.95 प्रतिशत टीके की बर्बादी हुई है। बीते दिनों टीके की कमी को लेकर कुछ राज्यों द्वारा सवाल उठाए जाने और केंद्र द्वारा टीके की बर्बादी का आंकड़ा पेश किए जाने पर सियासी घमासान भी खूब हुआ था।

फिलहाल उत्तर प्रदेश में न सिर्फ टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है, बल्कि टीके की बर्बादी को एक प्रतिशत से भी नीचे लाने का लक्ष्य तय किया गया है। अब तक यूपी में 2.51 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। टीके की पहली डोज 2.11 करोड़ और दूसरी डोज 39.85 लाख लोगों को लगाई जा चुकी है। 2.19 करोड़ टीके कोविशील्ड के और 31.41 लाख टीके कोवैक्सीन के लगाए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में कोवैक्सीन की बर्बादी निगेटिव (नकारात्मक अपव्यय आंकड़ा) है। यानी यहां टीके की शीशी में जो अतिरिक्त डोज थी, उसका भी प्रयोग करते हुए निर्धारित संख्या से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए। 25 जिलों में कोविशील्ड की एक शीशी में निर्धारित संख्या से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए। प्रदेश में जून में एक करोड़ और जुलाई में तीन करोड़ वैक्सीन लगाई जाएगी। झारखंड के अलावा छत्तीसगढ़ में 15.79 फीसद, मध्य प्रदेश में 7.35 प्रतिशत और पंजाब में 7.08 प्रतिशत टीके की बर्बादी हुई।

90 दिन बाद प्रदेश में 300 से कम मिले कोरोना रोगी : देश में सबसे कम 0.09 प्रतिशत पाजिटिविटी रेट यूपी में है। यहां बीते 24 घंटे में 2,91,123 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 291 लोग संक्रमित पाए गए। पिछले एक हफ्ते में यूपी का पाजिटिविटी रेट 0.1 प्रतिशत रहा है। वहीं पिछले एक सप्ताह में केरल का 11.8, गोवा का 12.2, महाराष्ट्र का 4.6, आंध्र प्रदेश का 6.1 और तमिलनाडु का सात प्रतिशत है।

अब प्रदेश के 76 जिलों में 200 से कम कोरोना मरीज : शुक्रवार को प्रदेश में तीन महीने बाद कोरोना के 300 से कम मरीज मिले। इससे पहले 18 मार्च को करीब इतने रोगी मिले थे। अब 76 जिलों में कोरोना से संक्रमित 200 से कम मरीज हैं। सिर्फ लखनऊ में इससे ज्यादा 384 रोगी हैं। पांच जिलों में अब 10 से भी कम मरीज हैं। कौशांबी व हमीरपुर में दो-दो, महोबा में तीन, चित्रकूट में पांच और कासगंज में नौ मरीज हैं। अब तक 5.47 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी