लखनऊ के 35 अस्पतालों में 8,500 लोगों का होगा वैक्सीनेशन, केंद्र सरकार ने भेजी नई गाइड लाइन

Corona vaccination in Lucknow वहीं कोल्ड चेन प्वाइंट पर भी पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। इन कोल्डचेन प्वाइंट से शुक्रवार सुबह आठ बजे अस्पतालों में वैक्सीन पहुंचेगी। कुल 35 अस्पतालों में होने वाले वैक्सीनेशन में 20 में कोल्डचेन प्वाइंट सेंटर भी स्थि‍त हैं।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 10:23 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 04:52 PM (IST)
लखनऊ के 35 अस्पतालों में 8,500 लोगों का होगा वैक्सीनेशन, केंद्र सरकार ने भेजी नई गाइड लाइन
शहर में 22 जनवरी, 28 जनवरी व 29 जनवरी को टीकाकरण होगा।

लखनऊ, जेएनएन। कोरोना टीकाकरण की शहर में तैयारी हो गई है। तीन दिवसीय टीकाकरण में कोविशील्ड-कोवैक्सीन दोनों लगेंगी। गुरुवार दोपहर को जनपदीय वैक्सीन स्टोरेज प्वाइंट से 20 कोल्ड चेन प्वाइंट पर वैक्सीन भेज दी गई। पहले दिन 8,500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। डॉ. एमके सिंह के मुताबिक ऐशबाग में जनपदीय वैक्सीन स्टोरेज सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा विभिन्न सीएचसी पर कोल्ड चेन प्वाइंट हैं। गुरुवार दोपहर 12 बजे जनपदीय वैक्सीन स्टोरेज सेंटर से 20 कोल्ड चेन प्वाइंट पर वैक्सीन भेजी गई। इस दौरान वैक्सीन वाहन पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रवाना किया गया।

वहीं कोल्ड चेन प्वाइंट पर भी पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी हो रही है। इन कोल्डचेन प्वाइंट से शुक्रवार सुबह आठ बजे अस्पतालों में वैक्सीन पहुंचेगी। कुल 35 अस्पतालों में होने वाले वैक्सीनेशन में 20 में कोल्डचेन प्वाइंट सेंटर भी स्थि‍त हैं। ऐसे में टीकाकरण वाले दिन कोल्ड चेन प्वाइंट से सिर्फ 15 अस्पतालों में ही वैक्सीन भेजनी होगी। शुक्रवार को टीकाकरण का समय सुबह नौ से शाम पांच बजे तय किया गया है।

इन कोल्ड चेन प्वाइंट पर वैक्सीन पहुंची

सरोजनी नगर, अलीगंज, चिनहट, मलिहाबाद, माल, मोहनलालगंज, छितवारपुर, बीकेटी, गोसाईगंज, गुडंबा, काकोरी, सेवा सदन, ऐशबाग, आलमबाग, इंदिरा नगर, सिल्वर जुबली, टुडि़यागंज, इटौंजा, नगराम, एनके रोड सीएचसी पर पर कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं। इन पर जनपदीय वैक्सीन स्टोर से वैक्सीन पहुंचेगी।

आज यहां होगा टीकाकरण

केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान,बलरामपुर अस्पताल, वीरांगना अवंतीबाई अस्पताल में टीकाकरण का दाेबारा सत्र लगेगा। वहीं जनपद के बीआरडी, लोकबंधु अस्पताल, सिविल अस्पताल, झलकारी बाई अस्पताल, आरएलबी अस्पताल, आरएसएम साढ़ामऊ में पहली बार वैक्सीनेशन होगा। चिनहट माल, मोहनलालगंज के अलावा सरोजनी नगर, अलीगंज, मलिहाबाद, छितवारपुर, बीकेटी, गोसाईगंज, गुडंबा, काकोरी, सेवा सदन, ऐशबाग, आलमबाग, इंदिरा नगर, सिल्वर जुबली, टुडि़यागंज, इटौंजा, नगराम, एनके रोड सीएचसी पर पहली बार टीकाकरण होगा। वहीं चिनहट के महात्मागांधी अस्पताल में भी टीकाकरण सत्र चलेगा। निजी अस्पताल में एरा, सहारा व मेदांता व टीएसमिश्रा मेडिकल कॉलेज में वैक्सीन लगेगी।

तीन अस्पतालों में को-वैक्सीन

जनपद में 22 जनवरी, 28 जनवरी व 29 जनवरी को टीकाकरण होगा। इसमें 35 अस्पतालों में 85 साइट पर टीकाकरण होगा। हर दिन 8500 लोगों को टीका लगाया जाएगा। ऐसे में कुल 25,500 हेल्थ वर्कर के वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय किया गया है। कुल 35 अस्पतालों में से तीन अस्पतालों में कोवैक्सीन लगेगी, शेष जगह कोविशील्ड की डोज दी जाएगी। कोवैक्सीन वाले अस्पतालों में सिविल अस्पताल में 204, लोकबंंधु अस्पताल में 343, आरएलबी अस्पताल में 428 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगेगी। स्टेट वैक्सीन स्टोरेज सेंटर से मंगलवार को जनपदीय वैक्सीन स्टोरेज सेंटर को कोवैक्सीन भेज दी गई हैं। वहीं एक व्य िक्त में एक ही कंपनी की दोनों डोज लगेंगी। इसका वैक्सीन कार्ड पर ब्योरा भी लिखा जाएगा।

पोर्टल सिस्टम अपडेट का दावा

टीकाकरण की नई तिथि तय होते ही पोर्टल सिस्टम भी अपडेट किया गया है। इसमें कोैन सी वैक्सीन लगी। इसका भी मैसेज लाभार्थियों को जाएगा। वहीं पंजीकृत लाभार्थियों में गर्भवती व प्रसूता का नाम भी हटाया जा रहा है। वैक्सीन संबंधी किसी भी दिक्कत या जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। व्य िक्त टाेल फ्री नंबर 18001805145 पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा कोविड कंट्रोल रूम पर भी वैक्सीनेशन से जुड़ी सहायता मिलेगी। इसके नंबर 0522-4523000 पर संपर्क करें। वहीं शहर के कोविड कंट्रोल रूम से भी 15 दिन में तीन बार लाभर्थियों को फीड बैक लिया जाएगा।

वैक्सीनेशन की नई गाइड लाइन वैक्सीन की दूसरी डोज भी उसी वैक्सीन ब्रांड की होनी चाहिए जिसकी लाभार्थी को पहली डोज लगी हो वैक्सीन 18 वर्ष से कम आयु वर्ग को नहीं दी जाएगी पिछली डोज में लाभार्थी को यदि एनॉफिलेक्सि‍स या एलर्जिक रिएक्शन हुआ है उसे वैक्सीन नहीं दी जाएगी ऐसे लाभार्थी जिन्हें कभी किसी इंजेक्टबल थेरेपी, दवा उत्पाद, खाद्य पदार्थ से एलर्जी है उसे वैक्सीन नहीं दी जाएगी गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी इनका वैक्सीनेशन चार से आठ सप्ताह रहेगा स्थगित कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति‍ के निगेटिव होने के तुरंत बाद वैक्सीन नहीं दी जाएगी ऐसे लाभार्थी जिन्हें मोनोक्लाेनल एंटीबॉडी या प्लाज्मा दिया गया हो ऐसे लाभार्थी जो किसी गंभीर बीमारी के कारण अस्वस्थ हैं, अस्पताल में भर्ती है

chat bot
आपका साथी