Corona Vaccination in Lucknow: लखनऊ में 27 निजी समेत 78 अस्पतालों में लगेगी वैक्सीन, यहां देखें हॉस्‍प‍िटल की ल‍िस्‍ट

Corona Vaccination in Lucknow पहले व दूसरे चरण में निजी अस्पताल में वैक्सीन की पहली डोज ले चुके स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को अब दूसरी डोज सरकारी अस्पताल में लेनी होगी। अन्यथा उसी निजी अस्पताल में दूसरी डोज लेने पर उन्हें 250 रुपये देने होंगे।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 07:12 AM (IST)
Corona Vaccination in Lucknow: लखनऊ में 27 निजी समेत 78 अस्पतालों में लगेगी वैक्सीन, यहां देखें हॉस्‍प‍िटल की ल‍िस्‍ट
निजी अस्पतालों में टीका लगवाने के लिए प्रति डोज 250 रुपये चुकाने होंगे।

लखनऊ, जेएनएन। Corona Vaccination in Lucknow: चार व पांच मार्च को होने वाले तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 78 अस्पतालों की सूची जारी की है। इनमें 51 सरकारी व 27 निजी अस्पताल हैं। इन सभी केंद्रों पर बुधवार की शाम तक वैक्सीन पहुंचा दी जाएगी। इसी दिन स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जाएगी। लखनऊ में करीब साढ़े सात लाख बुजुर्ग व 50 हजार पुरानी बीमारी से पीडि़त मरीज हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमके सि‍ंह ने बताया कि निजी अस्पतालों में टीका लगवाने के लिए प्रति डोज 250 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, सरकारी अस्पताल में यह निश्शुल्क होगी।

निजी अस्पताल में देना होगा शुल्क

पहले व दूसरे चरण में निजी अस्पताल में वैक्सीन की पहली डोज ले चुके स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को अब दूसरी डोज सरकारी अस्पताल में लेनी होगी। अन्यथा उसी निजी अस्पताल में दूसरी डोज लेने पर उन्हें 250 रुपये देने होंगे।

इन निजी अस्पतालों में लगेगी वैक्सीन

अजंता हास्पिटल, अपोलोमेडिक्स हास्पिटल, अथर्व मल्टीस्पेशल्टी हास्पिटल, चंदन अस्पताल, चरक अस्पताल, डा. ओपी चौधरी हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, एरा मेडिकल कालेज, आइक्यू विजन, फातिमा हास्पिटल, ग्लोब हास्पिटल, इंडस हार्ट एंड डिवाइन मेडिकल सेंटर, इंटीग्रल हास्पिटल, केके हास्पिटल, मेयो मेडिकल सेंटर, प्रसाद इंस्टीट््यूट आफ मेडिकल साइंस, संजीवनी मेडिकल सेंटर, राज स्कैनि‍ंंग सेंटर, स्कोप हास्पिटल, शेखर हास्पिटल, सेंट मैरी पॉलीक्लिनिक, सुषमा हास्पिटल, टीएस मिश्रा मेडिकल कालेज, वागा हास्पिटल, विद्या हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर।

इन प्रमुख सरकारी अस्पतालों में लगेगी वैक्सीन

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू), संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ), लोहिया संस्थान, लोकबंधु अस्पताल, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल), रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल, राम सागर मिश्रा अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल, अवंती बाई अस्पताल, भाउराव देवरस अस्पताल, सभी प्रमुख सीएचसी और कुछ चुनिंदा पीएचसी समेत 51 अस्पतालों में वैक्सीन लगेगी। 

chat bot
आपका साथी