Corona Vaccination: नौ करोड़ से ज्यादा टीके लगाकर यूपी ने बनाया रिकार्ड, महाराष्ट्र दूसरे व गुजरात तीसरे नंबर पर

Corona Vaccination अभियान में नौ करोड़ से अधिक टीके लगाकर यूपी ने रिकार्ड बनाया है। देश में अब तक सबसे ज्यादा वैक्‍सीनेशन यूपी में ही हुआ है। देश में दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 6.99 करोड़ और तीसरे नंबर पर गुजरात में 5.33 करोड़ वैक्सीन लगाई गई हैं।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 08:58 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:34 AM (IST)
Corona Vaccination: नौ करोड़ से ज्यादा टीके लगाकर यूपी ने बनाया रिकार्ड, महाराष्ट्र दूसरे व गुजरात तीसरे नंबर पर
Corona Vaccination: उत्‍तर प्रदेश में अब तक करीब 50 फीसद ने लगवाई पहली डोज।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। यूपी ने कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में नौ करोड़ से अधिक टीके लगाकर रिकार्ड बनाया है। देश में अब तक सबसे ज्यादा टीके उप्र में ही लगाए गए हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 6.99 करोड़ और तीसरे नंबर पर गुजरात में 5.33 करोड़ वैक्सीन लगाई गई है। टीकाकरण अभियान में यूपी शुरुआत से ही आगे चल रहा है। सबसे ज्यादा टीके लगाने के साथ-साथ एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीन लगाने का रिकार्ड भी उप्र ने ही बनाया है। बीती छह सितंबर को प्रदेश में 34.9 लाख टीके लगाए गए थे।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डा.अजय घई के मुताबिक अब तक कुल 9.01 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। इसमें 7.47 करोड़ ने टीके की पहली डोज लगवाई है। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के कुल 15.04 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। ऐसे में अब तक 49.6 फीसद लोग कम से कम टीके की पहली डोज ले चुके हैं। वहीं 1.53 करोड़ लोगों ने टीके की दोनों डोज लगवा ली है। 18 से 44 वर्ष की उम्र के कुल 10.25 करोड़ लोगों को टीके लगाए जाने हैं, जिसमें से 5.06 करोड़ लोग अब तक वैक्सीन लगवा चुके हैं। 45 पार की उम्र वाले कुल 4.79 करोड़ लोगों को टीके लगाए जाने हैं, जिसमें 3.93 करोड़ लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। टीका लगवाने में महिलाओं के मुकाबले पुरुष आगे हैं। अब तक 4.9 करोड़ पुरुषों व 4.11 करोड़ महिलाओं ने वैक्सीन लगवाई है।

chat bot
आपका साथी