UP में सिर्फ 19 फीसद लोगों ने ही लगवाई टीके की दूसरी डोज, स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर भी दिखा रहे बेरुखी

Corona Vaccination यूपी में कोरोना टीकाकरण अभियान में वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी खुराक लेने कम लोग केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। अब तक कुल 3.82 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं जिसमें 3.22 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 08:26 AM (IST)
UP में सिर्फ 19 फीसद लोगों ने ही लगवाई टीके की दूसरी डोज, स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर भी दिखा रहे बेरुखी
यूपी में अब तक कुल 3.82 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी खुराक लेने कम लोग केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। अब तक कुल 3.82 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं, जिसमें 3.22 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। पहला टीका लगवाने वालों में से सिर्फ 60.75 लाख लोगों ने ही दूसरा टीका लगवाया है। यानी पहला टीका लगवाने के बाद इसमें 19 प्रतिशत लोग ही दूसरी खुराक लेने पहुंचे हैं। दूसरी डोज न लगवाने वालों में स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर भी शामिल हैं। उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए कई बार आमंत्रित किया गया है, लेकिन वे दिलचस्पी नहीं दिखा रहे।

उत्तर प्रदेश में 16 जनवरी से कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया गया। 9.61 लाख स्वास्थ्य कर्मियों ने टीके की पहली डोज लगवाई, जिसमें से 7.71 लाख ने दूसरी डोज लगवाई है। यानी अब तक 20 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मी टीके की दूसरी डोज लगवाने टीकाकरण केंद्र नहीं पहुंचे हैं।

यही हाल फ्रंटलाइन वर्करों का भी है। 9.95 लाख फ्रंटलाइन वर्करों ने पहली और इसमें से 6.34 लाख ने दूसरी डोज लगवाई है। अब तक करीब 36 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर दूसरा टीका लगवाने नहीं पहुंचे हैं। यही हाल आम लोगों का भी है। दूसरा टीका लगवाने में लापरवाही के अलावा जो अन्य समस्याएं सामने आई हैं, उसमें पुलिस विभाग के कर्मियों का दूसरे जिले में तबादला होना और उनके पंजीकरण में मोबाइल नंबर गलत भरा जाना भी शामिल है। पहली डोज लगवाने के बाद कई लोग कोरोना संक्रमित हो गए। ऐसे में वह टीका लगवाने नहीं पहुंचे।

उधर, केंद्र सरकार की गाइडलाइन द्वारा पहली डोज और दूसरी डोज के बीच पहले 28 दिनों का अंतर को बढ़ाकर तीन महीने किया जाना भी प्रमुख कारण है। अब तक जो 3.82 करोड़ टीके लगाए गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा 1.6 करोड़ टीके 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को लगाए गए। इसी क्रम में 45 से 60 वर्ष की आयु वाले 1.32 करोड़ और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 90.48 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

chat bot
आपका साथी