यूपी में 60 फीसद बुजुर्गों ने लगवाया कोरोना का टीका, कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में छूटे पसीने

Corona vaccination उत्तर प्रदेश में कई जिलों में 100 फीसद से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों तथा 45 वर्ष से 59 साल की उम्र वाले गंभीर रोगियों के लिए टीकाकरण के 228 सेशन चलाए गए।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 09:00 AM (IST)
यूपी में 60 फीसद बुजुर्गों ने लगवाया कोरोना का टीका, कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में छूटे पसीने
उत्तर प्रदेश में कई जिलों में 100 फीसद से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में बुजुर्गों और 45 वर्ष से 59 साल तक के गंभीर रोगियों को कोरोना टीका लगाए जाने की शुरुआत की गई। पहले दिन कोविन एप और पोर्टल के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में लाभार्थियों के पसीने छूट गए। वर्ष 1959 में जन्मे लोग नियमानुसार कोरोना टीका लगवाने के पात्र थे, लेकिन उनका पंजीकरण नहीं हो पा रहा था। पंजीकरण की रफ्तार भी धीमी थी। 

टीकाकरण केंद्रों पर स्पॉट पंजीकरण की व्यवस्था की गई थी। यहां आए लाभार्थियों को पोर्टल काफी धीमा चलने के कारण वैक्सीन लगवाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। पहले दिन 22,500 लाभार्थियों में से 13,424 ने टीका लगवाया। यानी 60 प्रतिशत ने वैक्सीन लगवाई। उधर, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल ) अस्पताल का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। जिन्होंने सोमवार को टीका लगवाया है, उन्हें दूसरी डोज अब एक अप्रैल को लगाई जाएगी। 

उत्तर प्रदेश में लखनऊ सहित कई जिलों में 100 फीसद से कहीं ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई। यहां डेढ़ गुना तक लाभार्थी टीका लगवाने पहुंचे। 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों तथा 45 वर्ष से 59 साल की उम्र वाले गंभीर रोगियों के लिए टीकाकरण के 228 सेशन चलाए गए। 153 सरकारी अस्पतालों में व 75 निजी अस्पतालों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे।

सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीका लगाया गया व निजी अस्पतालों में 250 रुपये वैक्सीन की एक डोज के लिए गए। टीकाकरण के लिए आ रहे लाभार्थियों का पहले पंजीकरण कराया गया फिर उनका सत्यापन करने के बाद टीका लगवाया गया। वैक्सीन लगाने के बाद उन्हें आधा घंटे तक आब्जर्वेशन रूम में निगरानी में रखा गया। टीका लगने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर लाभार्थियों को लिंक भेजा गया। इस लिंक के माध्यम से वह टीका लगाने का प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं।

जल्द ऑनलाइन होगा टीकाकरण कैलेंडर : बुजुर्गों व गंभीर रोगियों को टीका लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते समय मनचाहे समय व टीकाकरण केंद्र को चुनने का विकल्प दिया गया है। यूपी में सभी जिलों में टीकाकरण केंद्रों की जानकारी ऑनलाइन करने के साथ-साथ कब कहां कितने लोगों को टीका लगाया जाएगा इसका कैलेंडर तैयार किया जा रहा है। जल्द टीकाकरण कैलेंडर ऑनलाइन जारी होगा। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी पहले की तरह गुरुवार व शुक्रवार को ही टीका लगाया जाएगा।

78 फीसद स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्करों ने लगवाई वैक्सीन : कोरोना महामारी के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ रहे यूपी ने टीकाकरण में भी बेहतर प्रदर्शन किया है। यहां 78 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्करों ने अभी तक टीका लगवाया है। यूपी ने देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अब छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्करों को फिर से मौका दिया जाएगा। पहले दो बार छूटे हुए लोगों को बुलाया जा चुका है, अब फिर इन्हें आमंत्रित किया जाएगा।

टीकाकरण से छूट हुए लोगों को फिर दिया जाएगा मौका : अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कुल 16,68,134 स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया जाना था। वैक्सीन लगवाने के लिए 13,10,399 लोग अब तक आ चुके हैं, यानी 78 फीसद ने टीका लगवा लिया है। अब अगर स्वास्थ्य कर्मियों पर नजर दौड़ाएं तो 9,09,690 में से अभी तक 7,24,402 ने वैक्सीन लगवाई है। अब तक 80 फीसद स्वास्थ्य कर्मी टीका लगवा चुके हैं। यही नहीं, वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का काम चल रहा है और अब तक 3,87,533 को दूसरी डोज भी लग चुकी है। दूसरी ओर 7,58,444 फ्रंटलाइन वर्करों में से 5,55,997 ने अब तक टीका लगवाया है। यानी 73 फीसद फ्रंटलाइन वर्कर टीका लगवा चुके हैं। अब टीकाकरण से जो लोग छूट गए हैं, उन्हें दोबारा बुलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी