Covid Cases In UP: डेढ़ साल बाद 200 के नीचे एक्टिव केस की संख्या, लखनऊ में एक संक्रमित की मौत

Covid Cases In UP उत्तर प्रदेश में कोरोना के अब सक्रिय केस घटकर 199 रह गए हैं। इससे कम 174 मरीज तीन अप्रैल 2020 को थे। गुरुवार को 11 नए रोगी मिले और इसके मुकाबले 24 मरीज स्वस्थ हुए। लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 10:05 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 10:13 PM (IST)
Covid Cases In UP: डेढ़ साल बाद 200 के नीचे एक्टिव केस की संख्या, लखनऊ में एक संक्रमित की मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना के अब सक्रिय केस घटकर 199 रह गए हैं।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा करीब डेढ़ साल बाद दो सौ के नीचे पहुंच गया है। अब सक्रिय केस घटकर 199 रह गए हैं। इससे कम 174 मरीज तीन अप्रैल 2020 को थे। गुरुवार को 11 नए रोगी मिले और इसके मुकाबले 24 मरीज स्वस्थ हुए। मुरादाबाद व हरदोई के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही अब कुल 33 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। वहीं, लखनऊ करीब 70 दिनों से थमा कोरोना से मौतों का सिलसिला गुरुवार को टूट गया। केजीएमयू के लिंब कोविड सेंटर में गोरखपुर निवासी 64 वर्षीय एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब 164 रोगी होम आइसोलेशन यानी घर पर रहकर ही अपना इलाज करा रहे हैं। सिर्फ 35 मरीज ही कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती हैं। अब 69 जिलों में 10 से कम मरीज हैं। अब तक प्रदेश में कुल 17.09 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.86 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 22,863 रोगियों की मौत हो चुकी है।

अब रिकवरी रेट 98.6 फीसद : उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2.26 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया और अब तक कुल 7.24 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। अब पाजिटिविटी 0.04 प्रतिशत है। अब रिकवरी रेट 98.6 फीसद है। अब जिन 33 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नही है, उसमें अलीगढ़, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, ललितपुर, महोबा, मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सिद्धार्थ नगर व सोनभद्र शामिल है।

लखनऊ केजीएमयू में एक की मौत : लखनऊ करीब 70 दिनों से थमा कोरोना से मौतों का सिलसिला गुरुवार को टूट गया। केजीएमयू के लिंब कोविड सेंटर में गोरखपुर निवासी 64 वर्षीय एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है। बीते 24 घंटे में एक नया संक्रमित मिला है। दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राजधानी में अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 17 रह गई है। लखनऊ में कुल मौतों का आंकड़ा अब 2652 हो गया है। उल्लेखनीय है कि 30 जून के बाद से कोरोना से कोई मौत नहीं हुई थी। इससे बड़ी राहत महसूस की जा रही थी। इस दौरान रोजाना संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या भी पांच व उससे कम रह रही है, लेकिन लंबे समय बाद मरीज की मौत होने से एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है।

नए वैरिएंट की फिलहाल पुष्टि नहीं : केजीएमयू के प्रवक्ता डा. सुधीर सिंह ने बताया कि गोरखपुर निवासी 64 वर्षीय मरीज केजीएमयू में अति गंभीर स्थिति में लाया गया था। उससे पहले मरीज काफी दिनों तक गोरखपुर में भर्ती रहा। वहां स्थिति बिगड़ने पर लखनऊ के सहारा अस्पताल में भी कई दिनों तक भर्ती रहा। स्थिति नाजुक हो जाने पर केजीएमयू दो-तीन दिन पहले लाया गया। मरीज को यहां इंक्युबेट भी किया गया। मगर यहां लाने में काफी देर हो चुकी थी। इस लिए उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि मरीज में कोई नए वैरिएंट की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी