UP Coronavirus Cases: प्रदेश में कोरोना के 17 नए केस, सबसे ज्यादा लखनऊ में मिले आठ संक्रम‍ित

UP Coronavirus Cases लखनऊ में करीब चार हफ्ते से रोजाना पांच से कम संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड बुधवार को टूट गया है। सेना के चार जवानों समेत राजधानी में कुल आठ नए लोगों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 06:52 AM (IST)
UP Coronavirus Cases: प्रदेश में कोरोना के 17 नए केस, सबसे ज्यादा लखनऊ में मिले आठ संक्रम‍ित
UP Coronavirus Cases: छूटे सात लाख बच्चों को जल्द लगेंगे टीके।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। UP Coronavirus Cases: यूपी में बुधवार को कोरोना के 17 नए रोगी मिले। 67 जिलों में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला, केवल आठ जिलों में रोगी मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा आठ मरीज लखनऊ में हैं। इसके अलावा प्रयागराज व कानपुर में दो-दो तथा मेरठ, आगरा, कौशांबी, एटा व बांदा में एक-एक रोगी मिला है। 12 मरीज स्वस्थ हुए, जबकि एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब कोरोना के 196 सक्रिय केस हैं। इसमें से 173 रोगी होम आइसोलेशन यानी घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं।

एक्टिव केस में सबसे ज्यादा 33 मरीज अब लखनऊ में हैं। दूसरे नंबर पर प्रयागराज में 24 और तीसरे नंबर पर बरेली में 21 रोगी हैं। 30 जिलों में अब कोरोना का एक भी मरीज नही है। बीते 24 घंटे में 2.09 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक कुल 7.69 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण टीकाकरण से करीब सात लाख बच्चे व तीन लाख महिलाएं छूट गई हैं। टीकाकरण से छूटे बच्चों व महिलाओं को सूचीबद्ध कर लिया गया है। अब इन्हें टीके लगाने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा।

सेना के चार जवानों समेत आठ लोग कोरोना की चपेट में : लखनऊ में करीब चार हफ्ते से रोजाना पांच से कम संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड बुधवार को टूट गया है। सेना के चार जवानों समेत राजधानी में कुल आठ नए लोगों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कैंट क्षेत्र में पॉजिटिव मिले चार जवानों में से एक जवान एक जवान हाल ही में तेलंगाना से वापस लौटा था। जांच में जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। साथ में तीन अन्य जवान भी संक्रमित मिले। इसके अतिरिक्त बस्ती से आए एक दंपती में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह बैंक कर्मी हैं, जो कि आंखों का ऑपरेशन कराने लखनऊ आए थे। इससे पहले जांच होने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

इसी तरह मेदंता में इलाज करवाने आए एक युवक और सिल्वर जुबली में गर्भवती महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। इस प्रकार कुल आठ नए लोग संक्रमित मिले हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलि‍ंदवर्धन ने बताया कि इन मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री लेकर कांटेक्ट ट्रेसि‍ंग करवाई जा रही है। अभी तक 30 से अधिक लोगों के नमूने लिए जा चुके हैैं, जिसे आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा जा रहा है। अन्य संक्रमितों के नमूने जीनोम सीक्वेंसि‍ंग के लिए भेज दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी