लखनऊ में मनचला स‍िपाही लाइन हाज‍िर, युवती से कहा था...आपको जींस-टीशर्ट में देखना चाहता हूं

युवती के मुताबिक रात में सिपाही ने उसे हाय हेलो का मैसेज किया। जब युवती ने कोई जवाब नहीं दिया तो सिपाही ने फिर मैसेज किया। युवती ने लिखा कि थाने आए थे आप मिले नहीं। सिपाही ने लिखा कि जी किसी काम से बाहर गया था।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 11:53 PM (IST)
लखनऊ में मनचला स‍िपाही लाइन हाज‍िर, युवती से कहा था...आपको जींस-टीशर्ट में देखना चाहता हूं
थाने पहुंची महिला के वाट्सएप नंबर पर सिपाही ने भेजे ये मैसेज, जांच शुरू।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। मुस्कुराती हुई प्यार भरी इमोजी के साथ एक सिपाही ने थाने आयी फरियादी युवती के वाट्सएप पर मैसेज किया। इसके बाद लिखा कि मैडम आपको जींस और टीशर्ट में देखने का मन था। अब आप दोबारा थाने कब आओगी। सोमवार को वाट्सएप चैट के मैसेज इंटरनेट मीडिया पर स्क्रिन शाट के साथ वायरल हुए। फरियादी युवती को अभद्र मैसेज करने वाले आशियाना थाने के सिपाही हिरशंकर पांडेय को मंगलवार रात पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अब युवती से तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है। अगर युवती तहरीर देगी तो सिपाही के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

रुपयों के लेन-देन के विवाद में युवती शिकायत लेकर पहुंंची थी थाने : जानकारी के मुताबिक युवती का किसी से रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था। इस पर उसने थाने में प्रार्थनापत्र दिया था। सिपाही के हाथ में प्रार्थनापत्र पहुंचा। सिपाही ने उसे फोन करके दो दिन पहले थाने बुलाया था। सिपाही के बुलाने पर युवती थाने पहुंची। थाने में युवती को सिपाही नहीं मिला इसके बाद वह वापस लौट गई। युवती के मुताबिक रात में सिपाही ने उसे हाय, हेलो का मैसेज किया। जब युवती ने कोई जवाब नहीं दिया तो सिपाही ने फिर मैसेज किया। युवती ने लिखा कि थाने आए थे आप मिले नहीं। सिपाही ने लिखा कि जी किसी काम से बाहर गया था। लेकिन सुना कि आप आयी थीं। आज नए लुक में जींस-टीशर्ट में थीं। देखने का मन था आपको अफसोस। सिपाही ने कहा अब कब आओगी मैडम। इसके बाद कुछ अन्य मैसेज भी सिपाही ने किए।

सिपाही के मैसेज से युवती परेशान हो गई। उसने अपने परिवारीजन को जानकारी दी। परिवारीजन ने बदनामी के डर से युवती को चुप करा दिया। युवती के चुप होने पर सिपाही और मैसेज करके उसे परेशान करने लगा। युवती ने इसके बाद थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि युवती सिपाही का नाम नहीं बता रही है। युवती के मोबाइल में पुलिस के नाम से एक नंबर फीड है। वह नंबर की जानकारी भी नहीं दे रही है। हालांकि थाने के सिपाहियों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है।

अभद्र मैसेज करने वाला सिपाही लाइन हाजिर : सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ था। वायरल मैसेज में था कि सिपाही ने थाने में आयी एक फरियादी युवती से वाट्सएप चैट की। चैटिंग में सिपाही हिरशंकर पांडेय ने लिखा कि आप थाने आयीं तो नए लुक जींस-टीशर्ट में बहुत अच्छी लग रही थीं। मैडम अब थाने कम आएंगी। आपको जींस-टीशर्ट में देखने का मन है। इंस्पेक्टर ने बताया सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी