सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश, दूसरे राज्यों से यूपी आ रहे हर व्यक्ति की करें कोरोना जांच

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड प्रोटोकाल और मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रदेशव्यापी प्रवर्तन पखवाड़ा शुरू किया जाए। कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाए करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:22 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:23 PM (IST)
सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश, दूसरे राज्यों से यूपी आ रहे हर व्यक्ति की करें कोरोना जांच
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे देशों और राज्यों में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण पर चिंता जताई।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे देशों और राज्यों में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण पर चिंता जताई। गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दीपावली के अवसर पर दूसरे राज्यों से यूपी आ रहे प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच कराई जाए। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए और लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाए। त्योहार पर लापरवाही के कारण संक्रमण न बढ़े इसका पूरा ख्याल रखा जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड प्रोटोकाल और मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रदेशव्यापी प्रवर्तन पखवाड़ा शुरू किया जाए। कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाए करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए।

उधर, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना का संक्रमण न बढ़े इसके लिए कमर कस ली है। करीब 80 हजार निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया है। गांव व मोहल्ले में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को संदिग्ध रोगियों की जानकारी इनकी मदद से जुटाई जाएगी। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों में करीब 64 हजार से अधिक हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। यहां इंफ्रा रेड थर्मामीटर व पल्स आक्सीमीटर की मदद से लोगों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है।

प्रमुख सचिव को दिया केजीएमयू के निरीक्षण का निर्देश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया आदि से पीडि़त प्रत्येक मरीज की निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे जिले जहां इसका प्रकोप अधिक है, वहां विशेष सतर्कता बरती जाए। प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार को राजधानी में स्थित केजीएमयू का स्थलीय निरीक्षण कर वहां इलाज के लिए किए गए प्रबंध की समीक्षा के भी निर्देश दिए। सैनिटाइजेशन व फागिंग की व्यवस्था की जाए।

chat bot
आपका साथी