UP Weather Update: लखनऊ में बादलों का डेरा, कई जगह हल्‍की बारिश; पूर्वी व पश्चि‍मी यूपी में भारी बारिश

राजधानी वासियों को अभी अच्‍छी बारिश के लिए इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ व आसपास के जनपदों में दिन भर बादल छाये रह सकते हैं। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश जारी रह सकती है।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 08:05 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 08:05 AM (IST)
UP Weather Update: लखनऊ में बादलों का डेरा, कई जगह हल्‍की बारिश; पूर्वी व पश्चि‍मी यूपी में भारी बारिश
राजधानी लखनऊ में कई जगह हल्‍की बारिश।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। राजधानी के लोगों को आज भी तेज बारिश देखने को नहीं मिलेगी। मंगलवार को भी राजधानी में दिन भर बादल छाए रहे। वहीं कुछ जगहों पर हल्‍की व तेज बारिश हुई। वहीं पूर्वी व पश्चिमि उत्‍तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।

राजधानी वासियों को अभी अच्‍छी बारिश के लिए इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ व आसपास के जनपदों में दिन भर बादल छाये रह सकते हैं। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश जारी रह सकती है। लखनऊ में भी मंगलवार सुबह के समय कई जगह पर हल्‍की बारिश हुई। वहीं पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। सोमवार को हुई हल्‍की बारिश

सोमवार को लखनऊ में कई जगहों पर आंशिक बारिश हुई। जिससे कुछ देर मौसम खुशनुमा बना रहा। हालांकि फिर धूप खिलने से उमस बढ़ गई। वहीं शाम होते-होते दोबारा बारिश से उमस में कुछ कमी आई। वहीं मंगलवार सुबह की शुरुआत बदली और कई जगह हल्‍की बूंदाबांदी के साथ हुई।

राजधानी का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री रहा। जो सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री रहा। जो सामान्य से 0.02 दो डिग्री अधिक है। आज का तापमान क्रमश: 30 व 26 डिग्री रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में एक-दो दिन बाद तेज बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं मंगलवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी के अधिसंख्य जनपदों में भारी बारिश हो सकती है।

chat bot
आपका साथी