World COPD Day 2019 : सीओपीडी से हार्ट-किडनी पर भी असर, प्रदेश में है 60 लाख COPD के मरीज

World COPD Day 2019 सीओपीडी फेफड़ों को ही नहीं बल्कि किडनी और हार्ट पर भी विपरित प्रभाव डालता है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 08:44 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 08:44 AM (IST)
World COPD Day 2019 : सीओपीडी से हार्ट-किडनी पर भी असर, प्रदेश में है 60 लाख COPD के मरीज
World COPD Day 2019 : सीओपीडी से हार्ट-किडनी पर भी असर, प्रदेश में है 60 लाख COPD के मरीज

लखनऊ, जेएनएन। सीओपीडी घातक बीमारी है। यह सिर्फ फेफड़े ही नहीं हार्ट और किडनी को भी प्रभावित करती है। ऐसे में इस बीमारी की गिरफ्त में आए मरीजों के इलाज में हीलाहवाली बिल्कुल ठीक नहीं है।

केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग में वल्र्ड सीओपीडी डे पर जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत और प्रॉक्टर डॉ. आरएएस कुशवाहा ने मरीजों और उनके परिवारजनों को बीमारी के प्रति जागरूक किया। डॉ. सूर्यकांत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सीओपीडी के 60 लाख मरीज हैं।

सीओपीडी के लक्षण

इस बीमारी के शुरुआती लक्षण सुबह-सुबह खांसी आना होता है। इसके बाद धीरे-धीरे सर्दी के मौसम में खांसी आती है। बीमारी बढऩे पर बलगम आने के साथ-साथ मरीज में सांस फूलने की भी दिक्कत होने लगती है।

हड्डियां हो जाती  हैं कमजोर

डॉ. सूर्यकांत के मुताबिक सीओपीडी तीव्र होने पर फेफड़े के अलावा हार्ट-किडनी समेत कई अंगों को प्रभावित करती है। मरीज को भूख कम लगती है। उसकी हड्डियां भी कमजोर होने लगती हैं। इसमें धूल-धुआं से बचाव के साथ-साथ प्राणायाम काफी लाभदायक है। इस दौरान डॉ. आरएएस कुशवाहा ने मरीजों को इस बीमारी को नियंत्रित करने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि मरीजों को दवा ब्रेक नहीं करना चाहिए। इनहेलर का प्रयोग नियमित करें। शिविर में विभाग के जूनियर डॉक्टर भी मौजूद रहे।  

chat bot
आपका साथी