ZOO में फ्री इंट्री के साथ मिलेगा उपहार जीतने का मौका, खास होगा अक्‍टूबर का महीना Lucknow News

नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में एक से सात अक्टूबर तक बच्चों के लिए फ्री सैर के साथ विभिन्न उपहार जीतने का अवसर दे रहा है।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 07:55 AM (IST)
ZOO में फ्री इंट्री के साथ मिलेगा उपहार जीतने का मौका, खास होगा अक्‍टूबर का महीना Lucknow News
ZOO में फ्री इंट्री के साथ मिलेगा उपहार जीतने का मौका, खास होगा अक्‍टूबर का महीना Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। आने वाले महीना बच्चों के लिए बहुत ही रोचक होने वाला है। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में वन्यजीव सप्ताह में एक से सात अक्टूबर तक बच्चों के लिए फ्री सैर के साथ विभिन्न उपहार जीतने का अवसर दे रहा है। सप्ताह भर प्राणि उद्यान परिसर में प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

प्राणि उद्यान निदेशक आरके सिंह ने बताया कि वन्यजीव सप्ताह में 12 वर्ष के बच्चे फ्री इंट्री ले सकते हैं, इसके अलावा प्रतियोगिता के प्रतिभागी भी फ्री सैर कर सकते हैं। प्राणि उद्यान के सभाकक्ष, बारादरी पार्क, डक पांड, तितली पार्क, सांप घर में प्रतियोगिताएं होंगी। जिसमें शहर के कई स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। जिसमें कठपुतली शो आकर्षण का केंद्र होंगे। विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्हें प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह और अन्य उपहार दिया जाएगा। वन्यजीव व पर्यावरण जागरुकता पर आधारित प्रतियोगिता में एक स्कूल से पांच बच्चे भाग ले सकते हैं। इंट्री फीस नहीं है, प्रतियोगिता में प्रयोग होने वाली वस्तुएं निशुल्क दी जाएंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्कूल प्रबंधन, बच्चे या अभिभावक तीस सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

बच्चें इन प्रतियोगिता में दिखाएंगे प्रतिभा

सप्ताह में वन्यजीवों और पर्यावरण के प्रति जागरुकता के लिए विभिन्न प्रतियोगिता होंगी। जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग, फैंसी ड्रेस, वाइल्ड लाइफ क्विज, नुक्कड़ नाटक, तितली पहचानों, कागज व मिट्टी से वन्यजीव बनाना, फोटोग्रॉफी, निबंध, बेस्ट आउट ऑफ  वेस्ट, ड्राइंग व स्लोगन प्रतियोगिता शमिल हैं।

chat bot
आपका साथी