अयोध्‍या: दिनभर चला सर्च ऑपरेशन, नहीं मिला बच्चा-चलती ट्रेन से नशेड़ी ने था फेंका Ayodhya News

अयोध्‍या के गोसाईंगंज रेलवे स्‍टेशन के पास नशे में धुत युवक ने फरक्‍का मेल से बच्‍चे को फेंका था। दिन भर सर्च ऑपरेशन के बाद भी पुलिस को नहीं मिली सफलता।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 08:14 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 08:20 AM (IST)
अयोध्‍या: दिनभर चला सर्च ऑपरेशन, नहीं मिला बच्चा-चलती ट्रेन से नशेड़ी ने था फेंका Ayodhya News
अयोध्‍या: दिनभर चला सर्च ऑपरेशन, नहीं मिला बच्चा-चलती ट्रेन से नशेड़ी ने था फेंका Ayodhya News

अयोध्या, जेएनएन। चलती ट्रेन में महिला की गोद से बच्चे को छीनकर झाडिय़ों में फेंके जाने की घटना के 30 घंटे बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। जीआरपी अकबरपुर व फैजाबाद की टीमों ने सीमा क्षेत्र से कई किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक के किनारे झाडिय़ों में बच्चे की तलाश की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बच्चे को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पड़ोसी जिला अंबेडकरनगर के अकबरपुर जीआरपी थाने में पीडि़त मां की तहरीर पर गिरफ्तार आरोपी कमलेश कुमार निवासी सीतामढ़ी प्रांत बिहार के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।

यह था मामला 

पश्चिम बंगाल की मालदा निवासी उमा बर्मन अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र के साथ बुधवार को फरक्का एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही थीं। उमा ट्रेन की सामान्य बोगी में सवार थीं। दिल्ली में उमा का पति रणजीत मजदूरी करता है। उमा का कहना है कि ट्रेन कटेहरी और गोसाईंगंज के बीच थी। तभी बोगी में सवार युवक उनके पास पहुंचा। बच्चे को खिलाने के बहाने मां की गोद से ले लिया और उसे ट्रेन के बाहर फेंक दिया। ये दृश्य देख यात्री अवाक रह गए। उमा की चीख पुकार सुनकर बोगी में मौजूद यात्री इकट्ठा हो गए और आरोपी की पिटाई होने लगी। 

यह भी पढ़ें:लती ट्रेन में मां की गोद से बच्‍चा छीनकर बाहर फेंका, आरोपित ने बताई चौंकाने वाली बात 

पति भी पहुंचा, नहीं मिला बच्‍चा 

बुधवार को शाम फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में मालदा से दिल्ली जा रही महिला उमा बर्मन के साथ यह हादसा हुआ। जिसकी खबर लगते ही जीआरपी सक्रिय हो गई। गोसाईंगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने आरोपी युवक को जीआरपी के हवाले कर दिया था। गुरुवार शाम महिला का पति भी दिल्ली से पहुंच गया। उसे साथ लेकर जीआरपी ने दो टुकडिय़ों में सर्च ऑपरेशन चलाया। बच्चे की तलाश में डॉग स्क्वायड की टीम भी लगाई गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। 

गंभीर है आरोपित 

क्षेत्राधिकारी जीआरपी अरुण कुमार सिंह ने सर्च ऑपरेशन की कमान संभाल रखी है। कटहरी से जीआरपी थानाध्यक्ष नितेंद्र शुक्ल और गोसाईंगंज से थानाध्यक्ष सूबेदार यादव ने सघन अभियान चलाया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यात्रियों की पिटाई से घायल आरोपी की हालत गंभीर है, उसे अंबेडकरनगर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 

chat bot
आपका साथी