CBSE 12th Result 2021: 12वीं में लखनऊ की रिषिका और अमन के 98.4 फीसद अंक, विभा और वैष्णवी ने भी बढ़ाया मान

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं के नतीजे जारी कर दिए। बीते वर्षो की तरह इस बार भी आरएलबी का प्रदर्शन शानदार रहा। आरएलबी सी ब्लॉक इंदिरा नगर की रिषिका कालरा व सेक्टर 14 इंदिरा नगर के अमन चंद्रा ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किये।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 03:06 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:29 AM (IST)
CBSE 12th Result 2021: 12वीं में लखनऊ की रिषिका और अमन के 98.4 फीसद अंक, विभा और वैष्णवी ने भी बढ़ाया मान
परिणाम घोषित होने के साथ ही दो लाख से अधिक सीबीएसई के 12वीं के विद्यार्थियों का इंतजार समाप्त हो गया।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं के नतीजे जारी कर दिए। बीते वर्षो की तरह इस बार भी रानी लक्ष्मी बाई स्कूल (आरएलबी) का प्रदर्शन शानदार रहा। आरएलबी सी ब्लॉक इंदिरा नगर की रिषिका कालरा व सेक्टर 14 इंदिरा नगर के अमन चंद्रा ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किये। वहीं, सी ब्लॉक इंद्रानगर की वैष्णवी सिंह, सर्वोदय नगर के मोहम्मद अलाउद्दीन, सेक्टर 14 विकास नगर की नैंसी व आरएलबी चिनहट की विभा सिंह ने 98.2% अंक हासिल किए। अवध कॉलेजिएट की अल्शिबा ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए।

परिणाम घोषित होने के साथ ही प्रदेश भर के दो लाख से अधिक सीबीएसई के 12वीं के विद्यार्थियों का इंतजार समाप्त हो गया। इनमें छात्रों की संख्या करीब एक लाख 20 हज़ार और छात्राओं की संख्या करीब 80 हज़ार है। लखनऊ की बात की जाए तो सीबीएसई 12वीं में पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 18338 है। वहीं सीबीएसई 10वीं के परिणाम के लिए विद्यार्थियों को अभी 4 से 5 दिन इंतजार करना पड़ सकता है। 10 वीं में पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 19636 है। प्रदेश भर में सीबीएसई बोर्ड के तहत संचालित स्कूलों की संख्या करीब दो हज़ार से अधिक और राजधानी लखनऊ में स्कूलों की संख्या करीब 180 है। सीबीएसई कोऑर्डिनेटर जावेद आलम ने बताया कि बोर्ड द्वारा सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए रिजल्ट तैयार किया गया है। यह कहा जा सकता है कि कोरोना के कारण परीक्षा नहीं हुई इससे जो मेधावी विद्यार्थी हैं वह असंतुष्ट हो। अन्यथा रिजल्ट को लेकर सीबीएसई ने हर लिहाज से बेहतर फॉर्मूले को अपनाकर रिजल्ट घोषित किया है। उनके अनुसार इससे बेहतर रिजल्ट नहीं हो सकता।

राजधानी में सीबीएसई के स्कूल सभी केंद्रीय विद्यालय लखनऊ रीजन में 49, लखनऊ में 10 आर्मी पब्लिक स्कूल (तीनों शाखाएं) रानी लक्ष्मीबाई स्कूल नवोदय विद्यालय अवध कॉलेजियेट एसकेडी स्कूल लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट

chat bot
आपका साथी