CBSE 12th Exam 2021: 12वीं बोर्ड परीक्षा रद, प्रयागराज रीजन में 1.95 लाख स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ

CBSE 12th Exam 2021 सीबीएसई की 12वीं परीक्षा के लिए प्रयागराज रीजन के एक लाख 95 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत रहे हैं। अब परीक्षा रद होने से उन्हें प्रमोट होने का लाभ मिलेगा। हालांकि सीबीएसई ने परीक्षार्थियों को प्रमोट करने का फार्मूला अभी तय नहीं किया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 08:42 AM (IST)
CBSE 12th Exam 2021: 12वीं बोर्ड परीक्षा रद, प्रयागराज रीजन में 1.95 लाख स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ
सीबीएसई की 12वीं परीक्षा रद होने से प्रयागराज रीजन के एक लाख 95 हजार स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। CBSE 12th Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं परीक्षा के लिए प्रयागराज रीजन (परिक्षेत्र) के एक लाख 95 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत रहे हैं। अब परीक्षा रद होने से उन्हें प्रमोट होने का लाभ मिलेगा। हालांकि सीबीएसई ने परीक्षार्थियों को प्रमोट करने का फार्मूला अभी तय नहीं किया है। परिक्षेत्र में रीजन के 59 जिले आते हैं। बाकी जिले दिल्ली और उत्तराखंड परिक्षेत्र के हैं। सीबीएसई की प्रयागराज कार्यालय की क्षेत्रीय निदेशक श्वेता अरोड़ा ने बताया कि सीबीएसई इस संबंध में जो भी निर्णय लेगा उसका अनुपालन परिक्षेत्र में किया जाएगा।

छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं बोर्ड की परीक्षा को रद कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मंगलवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया है। इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी। इससे पहले सीबीएसई ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा भी रद कर दी थी। सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद किए जाने के बाद अन्य शिक्षा बोर्ड और राज्य भी इस तरह के फैसले ले सकते हैं। इंडियन सर्टिफिकेट आफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी आइसीएसई ने तो 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद करने का एलान भी कर दिया है। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 12वीं की परीक्षा को लेकर जल्द फैसला करने की बात कही है।

पिछले साल लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने किया था टॉप : सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 2020 में प्रयागराज रीजन की दिव्यांशी जैन टॉपर रही। वे लखनऊ जिले के नवयुग रेजीडेंसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा थी और सभी विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए थे। प्रयागराज रीजन ने रिजल्ट प्रतिशत में भी 2019 के मुकाबले 7.13 फीसद की बड़ी छलांग लगाई। 2019 में परिक्षेत्र के ही केंद्रीय विद्यालय रायबरेली की ऐश्वर्या ने सर्वाधिक अंक अर्जित किए थे और रीजन का ओवरऑल रिजल्ट 75.36 प्रतिशत था, जबकि 2020 में ओवरआल रिजल्ट बढ़कर 82.49 फीसद हो गया था। 2021 में परिणाम का प्रतिशत 100 फीसद हो सकता है।

इंटर में परीक्षार्थी भी बढ़े : सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के लिए प्रयागराज परिक्षेत्र के 1057 कॉलेज सूचीबद्ध रहे थे, वहां के 1,17,959 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, जबकि इम्तिहान में 1,16,542 शामिल हुए और 1417 ने परीक्षा छोड़ दी थी। पूरे परिक्षेत्र का रिजल्ट प्रतिशत 82.49 रहा, इसमें 79.89 प्रतिशत छात्र और 86.89 प्रतिशत छात्राएं सफल घोषित हुई थी, जबकि इस बार परीक्षार्थियों की संख्या 1.95 लाख है।

वर्षवार 12वीं सीबीएसई का परिणाम

वर्ष : रिजल्ट

2019 : 75.36 प्रतिशत 2020 : 82.49 प्रतिशत 2021 सभी होंगे सफल

हाईस्कूल में 2.20 लाख होंगे प्रमोट : सीबीएसई हाईस्कूल 2021 की परीक्षा पहले ही निरस्त करने का ऐलान कर चुका है। इसके लिए प्रयागराज परिक्षेत्र के कालेजों के दो लाख 20 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा रद होने से सभी परीक्षार्थियों को प्रमोट करने की प्रक्रिया चल रही है।

कैसे तैयार होगा परिणाम : सीबीएसई ने परीक्षा के लिए आकलन का अभी कोई मापदंड तैयार नहीं किया है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से नतीजों के लिए एक बेहतर मापदंड तैयार करने को कहा गया है। अधिकारियों ने कहा कि जिस आधार पर 10वीं के नतीजे तैयार किए गए थे, उसी के आधार पर 12वीं के परिणाम भी तैयार किए जा सकते हैं। सीबीएसई ने साल भर की परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर 10वीं के नतीजे घोषित किए थे।

परीक्षा का विकल्प भी बना है : सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद करने के साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि परीक्षा का विकल्प भी बना हुआ है। बोर्ड के मुताबिक उचित मापदंड के आधार पर 12वीं के नतीजे तैयार किए जाएंगे। इसके बावजूद जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे और परीक्षा देना चाहेंगे उन्हें इसका विकल्प दिया जाएगा। ऐसे छात्रों को हालात सामान्य होने पर परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड की इंटर परीक्षा भी होगी रद, CM योगी आदित्यनाथ जल्द लेंगे निर्णय

chat bot
आपका साथी