CBSE 12th Board Result 2021: 98.59% रहा प्रयागराज रीजन का रिजल्ट, बेटियों ने मारी बाजी

CBSE 12th Board Result 2021 प्रयागराज रीजन में 98.59 फीसद छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। शेष 01.41 फीसद छात्र-छात्राएं पास करने के लिए तय किए 10वीं 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड के नंबर के आधार पर सफल नहीं हो पाए। सफल परीक्षार्थियों में बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ दिया।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 09:51 PM (IST)
CBSE 12th Board Result 2021: 98.59% रहा प्रयागराज रीजन का रिजल्ट, बेटियों ने मारी बाजी
सीबीएसई 12वीं कक्षा के परिणाम में प्रयागराज रीजन के 98.59 फीसद छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया। प्रयागराज क्षेत्र (रीजन) में 98.59 फीसद छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। शेष 01.41 फीसद छात्र-छात्राएं पास करने के लिए तय किए 10वीं, 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड के नंबर के आधार पर सफल नहीं हो पाए। सफल परीक्षार्थियों में बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ दिया है। छात्राओं का सफलता प्रतिशत 99.17 है, जबकि छात्र 98.24 फीसद सफल हुए हैं। प्रयागराज क्षेत्र में आने वाले जिलों में प्रयागराज और कानपुर का सफलता प्रतिशत सबसे ज्यादा एक समान 99.22 फीसद है, जो कि अन्य जिलों लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर से ज्यादा है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्र के कुल पांच जिलों में सीनियर सेकेंड्री यानी 12वीं के 1219 स्कूल हैं। इनमें 2021 की 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 1,37,667 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। कोरोना महामारी के चलते न तो कक्षाएं चलीं और न ही अन्य बोर्डों की तरह परीक्षा ही कराई गई। ऐसे में पूर्व में ही तय किए गए 10वीं, 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड के अंकों के आधार पर छात्र-छात्राओं को पास करने का मसौदा तैयार करने के बाद रिजल्ट घोषित किया गया।

प्रयागराज और कानपुर का रिजल्ट सर्वाधिक रहा। दूसरे नंबर पर रहे वाराणसी में कुल 99.02 फीसद छात्र-छात्राएं सफल रहे। तीसरे नंबर पर लखनऊ रहा। यहां के परीक्षार्थियों का सफलता प्रतिशत 98.89 फीसद रहा। इसके बाद 98.32 फीसद रिजल्ट के साथ गोरखपुर चौथे नंबर पर रहा। क्षेत्रीय निदेशक श्वेता अरोड़ा ने बताया कि तय किए मानक के अनुरूप परिणाम घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

सीबीएसई ने इस साल भी मेरिट सूची जारी नहीं की है। न तो विषयवार मेरिट सूची आएगी, न ही किसी छात्र का मेरिट सर्टिफिकेट जारी होगा। बोर्ड मार्कशीट और सर्टिफिकेट एक साथ जारी करेगा। सीबीएसई के मुताबिक इस वर्ष कुल 14.30 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 12 लाख से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण प्रतिशत 99.37 रहा है। लड़कियों का पास फीसद लड़कों के मुकाबले 0.54 फीसद ज्यादा है।

हालांकि यह पिछले वर्ष के 5.46 के मुकाबले कम है। 99.67 फीसद लड़कियां और 99.13 फीसद लड़के उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। कोरोना महामारी के कारण इस बार भी परीक्षाएं आयोजित नहीं हुईं और बोर्ड ने 30-30-40 फार्मूले पर परीक्षा परिणाम जारी किया है। इसमें 12वीं के 40 फीसद अंक, 11वीं व 10वीं के 30-30 फीसद अंक जोड़े गए हैं।

chat bot
आपका साथी