Dr. Meenu Yadav Suicide Case: पति-सीनियर समेत तीन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज

लखनऊ के सरोजनीनगर थाने में महिला डॉक्टर मीनू यादव की आत्महत्या के मामले में महिला के पति एक सीनियर डॉक्टर समेत तीन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज। दहेज के लिए प्रताड़ित करने का परिवारीनजों ने लगाया गया आरोप।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 03:13 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 03:13 PM (IST)
Dr. Meenu  Yadav Suicide Case: पति-सीनियर समेत तीन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज
लखनऊ में महिला डॉक्टर मीनू यादव के पति समेत तीन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज।

लखनऊ, जेएनएन। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में महिला डॉ. मीनू के आत्महत्या के मामले में पिता ने उसके पति, बहनोई व एक सीनियर डॉ.पर आत्महत्या के लिए उकसाने, प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज कराई है।

महिला डॉ. मीनू के चकेरी पटेल नगर कानपुर निवासी पिता डॉ.राजबहादुर सिंह की ओर से सरोजनीनगर कोतवाली में दर्ज कराई गई एफआइआर में कहा गया है कि पति अक्षय कुमार यादव, बहनोई डॉ..प्रवीण कुमार यादव के साथ मिलकर बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था, छोटी कार, कम दहेज देने की बात कहकर रोज मीनू को ताने दिए जाते थे, उसके साथ मारपीट की जाती थी। एफआइआर में डॉ.मीनू के सीनियर साथी डॉ.महेश कुमार पर भी फोटो वायरल करने की धमकी देने की बात है।

यह था मामला-

महिला डॉक्टर मीनू यादव सरोजनीनगर स्थित एक निजी अस्पताल परिसर स्थित कमरे में अपनी मां रामरानी के साथ रहती थी। रविवार सुबह करीब 9:30 बजे उसकी मां रामरानी बाथरूम में नहाने के लिए गई थी। जब वह बाहर निकली तो अपनी बेटी मीनू को छत पर लगे पंखे के सहारे दुपट्टे से फांसी पर लटका देख उनकी चीख निकल पड़ी।आनन-फानन सूचना अस्पताल प्रशासन के साथ पुलिस को दी गई। डॉ.मीनू का विवाह मध्यप्रदेश निवासी डॉ अक्षय कुमार यादव से तीन महीने पहले ही हुआ था। उसके पति अक्षय यादव भी भोपाल में डॉक्टर हैं।

chat bot
आपका साथी