Lucknow University: बीटेक, बीसीए अंतिम सेमेस्टर परीक्षाओं की त‍िथ‍ि घोष‍ित, जान‍िए क्‍या है पूरा शिड्यूल

Lucknow University examinations date एलएलबी तीन वर्षीय अंतिम सेमेस्टर परीक्षाएं 26 जुलाई से छह अगस्त एलएलबी इंटीग्रेटेड की परीक्षाएं 26 जुलाई से 9 अगस्त और बीएससी गृह विज्ञान की परीक्षाएं दो से छह अगस्त तक आयोजित की जाएंगी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:08 AM (IST)
Lucknow University: बीटेक, बीसीए अंतिम सेमेस्टर परीक्षाओं की त‍िथ‍ि घोष‍ित, जान‍िए क्‍या है पूरा शिड्यूल
Lucknow University: विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी किए निर्देश।

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीसीए, बीटेक, बीएससी गृह विज्ञान,एलएलबी तीन वर्षीय, एलएलबी इंटीग्रेटेड अंतिम सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया। बीसीए और बीटेक की परीक्षाएं 16 से 24 जुलाई तक होंगी। वहीं, एलएलबी तीन वर्षीय अंतिम सेमेस्टर परीक्षाएं 26 जुलाई से छह अगस्त, एलएलबी इंटीग्रेटेड की परीक्षाएं 26 जुलाई से 9 अगस्त और बीएससी गृह विज्ञान की परीक्षाएं दो से छह अगस्त तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है।

ये है परीक्षा कार्यक्रम

बीसीए (न्यू कोर्स) छठा सेमेस्टर थ्योरी

16 जुलाई –ई कामर्स - सुबह 8 से 9 बजे 19 जुलाई – सायबर ला एंड इंटरनेट सिक्योरिटी – सुबह 8 से 9 बजे 22 जुलाई – मोबाइल कम्प्यूटिंग – सुबह 8 से 9 बजे 24 जुलाई – आप्टिमाइजेशन टेक्निक्स : सुबह 8 से 9 बजे -माइक्रोप्रोसीजर – सुबह 8 से 9 बजे -डेटा कम्प्रेशन : सुबह 8 से 9 बजे -क्रिप्टोग्राफी- सुबह 8 से 9 बजे

बीसीए (ओल्ड कोर्स)

16 जुलाई - ई-कामर्स 19 जुलाई – कम्प्यूटर नेटवर्किग सिक्योरिटी एंड मैनेजमेंट 22 जुलाई – इन्फार्मेशन सिस्टम : एनालिसिस डिजाइन एंड इम्प्लीमेंटेशन 24 जुलाई – नॉलेज मैनेजमेंट

एलएलबी तीन वर्षीय छठा सेमेस्टर : सुबह 8 से 9.30 बजे 26 जुलाई -सिविल प्रोसीजर 30 जुलाई -ड्राफ्टिंग प्लेडिंग एंड कॉन्वेंसिंग 2 अगस्त - इक्विटी ट्रस्ट 4 अगस्त – लैंडलॉज एंड अदर लोकल लॉज-2 6 अगस्त – वैकल्पिक पेपर (सायबर ला, वूमेन एंड ला रिलेटिंग टू चिल्ड्रेन, इंटीलेक्चुअल प्रापर्टी ला, क्रिमिनोलाजी एंड पीनोलाजी, टैक्सेसन)

बीएससी गृह विज्ञान

2 अगस्त – ग्रुप 1 : फूड एंड न्यूट्रीशियन/ क्लिनिकल न्यूट्रिशियन एंड डायटेटिक्स

पेपर -1 : पब्लिक हेल्थ एंड हाइजीन/सेनिटेशन एंड हाइजीन पेपर -2 : फूड साइंस/ कम्यूनिटी न्यूट्रीशियन पेपर -3 : फूड सर्विस / मैनेजमेंट/ फूड सर्विस इक्यूप्मेंट लेआउट एंड कास्ट एकाउंटेंसी

4 अगस्त : ग्रुप 2 : एक्सटेंशन एजुकेशन/ हयूमन डेवलपमेंट पेपर -1 : एनजीओ मैनजमेंट/ फैमिली डायनमिक पेपर -2 : जेंडर एंड डेवलपमेंट/थ्योरीज ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट पेपर -3 : कम्प्यूनिटी डेवलपमेंट/ पैरेंट एजुकेशन

6 अगस्त : ग्रुप : 3 : टेक्सटाइल एंड क्लॉथिंग
पेपर -1 : टेक्सटाइल सांस पेपर -2 : कस्ट्यूम्स आफ इंडिया पेपर -3 : अपेयरल डिजाइनिंग

तीन दिन में बीटेक की परीक्षाएं खत्म

परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि बीटेक आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 से 22 जुलाई तक होंगी। इनमें सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड कम्प्यूनिकेशन इंजीनियरिंग एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग शामिल है। 

chat bot
आपका साथी