बसपा नेता जुरगाम मेंहदी हत्याकांड का फरार आरोपित शमशाद गिरफ्तार, माफिया खान मुबारक के शूटर का है भाई

अंबेडकरनगर में बसपा नेता जुरगाम मेंहदी हत्याकांड के फरार आरोपित व माफिया खान मुबारक का सबसे खास शूटर परवेज के भाई शमशाद को गिरफ्तार कर लिया गया।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:29 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 07:29 PM (IST)
बसपा नेता जुरगाम मेंहदी हत्याकांड का फरार आरोपित शमशाद गिरफ्तार, माफिया खान मुबारक के शूटर का है भाई
बसपा नेता जुरगाम मेंहदी हत्याकांड का फरार आरोपित शमशाद गिरफ्तार, माफिया खान मुबारक के शूटर का है भाई

अंबेडकरनगर, जेएनएन। बसपा नेता जुरगाम मेंहदी हत्याकांड के फरार आरोपित व माफिया खान मुबारक का सबसे खास शूटर परवेज के भाई शमशाद को ऑपरेशन क्लीन के तहत गुंडा टैक्स मांगने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 15 अक्टूबर 2018 को थाना हंसवर क्षेत्र में जुरगाम मेंहदी व उनके चालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें शामिल परवेज व उसकी पत्नी अभी तक फरार हैं। 

कानपुर में हुई घटना के बाद शासन ने ऑपरेशन क्लीन चलाया। इसमें अपराधियों की धरपकड़ तेज हो गई है। परवेज के न मिलने पर उसके भाई शमशाद निवासी मखदूमनगर को अलीगंज थाना पुलिस ने जेल भेज दिया।  पुलिस के अनुसार नसीराबाद थाना हंसवर निवासी हुसैन मोहम्मद ने आरोप लगाया कि छह जुलाई की शाम को वह एनटीपीसी गेट एक के पास खड़ा था। इतने में शमसाद व दो अन्य व्यक्ति आए और घेर कर प्रताड़ित करते हुए धमकाए और कहे तुम काफी पैसा कमा लिये हो, मुझे पांच लाख रुपये गुंडा टैक्स के रूप में अभी या कल तक भेजवा देना नहीं तो तुम्हारा हाल जुरगाम मेंहदी जैसा होगा। मैं परवेज का भाई शमसाद हूं। पैसा समय पर नहीं पहुंचा तो जान से मार दूंगा। थानाध्यक्ष रामचंद्र सरोज ने बताया शमशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी