BSP मुखिया मायावती बोलीं- मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं होने का दावा करना अति दुर्भाग्यपूर्ण

BSP Chief Mayawati उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता के दावे को लेकर भी हमला बोला है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने गुरुवार को दो ट्वीट में नरेंद्र मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 12:35 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 03:39 PM (IST)
BSP मुखिया मायावती बोलीं- मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं होने का दावा करना अति दुर्भाग्यपूर्ण
जन समाज पार्टी की मुखिया उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती

लखनऊ, जेएनएन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में केंद्र तथा राज्य सरकार के प्रयास पर विपक्ष के हमले के बीच में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बड़ा कदम आगे बढ़ा दिया है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता के दावे को लेकर भी हमला बोला है।

मायावती ने गुरुवार को दो ट्वीट में नरेंद्र मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने कहा कि भारत में मेडिकल आक्सीजन की कमी से कोरोना की दूसरी लहर में खासकर जो अफरातफरी व मौतें आदि हुई, इस पर सरकार ने जो किया वह किसी से छुपा नहीं है। मायावती ने कहा कि इसकी कमी से निपटने के लिए केन्द्र सरकार को विदेशी सहायता तक भी लेनी पड़ी, यह किसी से भी छिपा नहीं है। इसके बाद भी आक्सीजन की कमी से मौतें नहीं होने का दावा करना अति दुर्भाग्यपूर्ण व अति-दु:खद है।

मायावती ने कहा कि ऐसे मिथ्या बयानों से जनता में केंद्र के प्रति अविश्वास भी पैदा हो रहा है। इस दौरान अगर कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर अगर आई तो क्या होगा। इसको लेकर केंद्र एवं राज्य सरकारों की भी प्राथमिकता के साथ ही साथ उत्तरदायित्व जनता के प्रति शत-प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार का काम राजनैतिक एंव सरकारी स्वार्थ के प्रति कम होना चाहिए। मायावती की मांग है कि कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर केंद्र के साथ राज्य सरकार अपनी सारी तैयारी पुख्ता कर लें।  

chat bot
आपका साथी