लखनऊ में होम्योपैथी छात्रों के लिए इकाना स्टेडियम के पास बनेगा Boys Hostel, 400 स्‍टूडेंट्स की होगी Capacity

नेशनल होम्योपैथी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद वर्मा ने बताया कि साढ़े चार एकड़ जमीन एलडीए हमें दे रहा है जहां पर दो मंजिला भवन बनाया जाएगा। इसके बाद सभी छात्र इसी हॉस्टल में रहा करेंगे। जबकि छात्राएं कॉलेज परिसर के छात्रावास में ही रहेंगी।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 10:30 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 10:30 AM (IST)
लखनऊ में होम्योपैथी छात्रों के लिए इकाना स्टेडियम के पास बनेगा Boys Hostel, 400 स्‍टूडेंट्स की होगी Capacity
लखनऊ में होम्योपैथी कॉलेज की ओर से छात्रों के लिए अलग छात्रावास बनाए जाने का प्रस्ताव मंजूर कर ली गई।

लखनऊ, जेएनएन। गोमती नगर के हनीमैन चौराहा स्थित राजकीय नेशनल होम्योपैथिक कॉलेज के छात्रों को सरकार ने छात्रावास का नया तोहफा दिया है। 400 छात्रों की क्षमता वाला यह छात्रावास शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम के पास बनाया जाएगा। इसके लिए एलडीए ने जमीन चिन्हित कर ली है और उसे होम्योपैथी कॉलेज के हवाले जल्द ही कर दिया जाएगा। इससे दूरदराज से होम्योपैथी डॉक्टर बनने का सपना लेकर लखनऊ आने वाले छात्रों को आवास के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

फिलहाल नेशनल होम्योपैथी कॉलेज में ही एक छोटा सा छात्रावास है, जहां पर अलग-अलग विभाग में छात्र-छात्राओं दोनों के रहने की व्यवस्था है। छात्राओं को कई बार इससे असहज होना पड़ता है। इसलिए होम्योपैथी कॉलेज की ओर से छात्रों के लिए अलग छात्रावास बनाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद एलडीए ने कॉलेज को जमीन दिखा दी है। जमीन उन्हें पसंद भी आ गई है। लिहाजा वहां छात्रों के लिए आवास बनाया जाएगा। जबकि छात्राएं पहले की तरह कालेज परिसर के आवास में ही रहेंगी, जिससे उन्हें दूर आना-जाना ना पड़े और उन्हें अधिक सुरक्षित ही महसूस हो। छात्रावास बनने के बाद सभी छात्र इस नए हॉस्टल में शिफ्ट कर दिए जाएंगे। 

नेशनल होम्योपैथी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद वर्मा ने बताया कि साढ़े चार एकड़ जमीन एलडीए हमें दे रहा है, जहां पर दो मंजिला भवन बनाया जाएगा। इसके बाद सभी छात्र इसी हॉस्टल में रहा करेंगे। जबकि छात्राएं कॉलेज परिसर के छात्रावास में ही रहेंगी। इससे उन्हें पहले से ज्यादा सुकून व सुरक्षा महसूस होगी। उन्होंने बताया कि बजट आ चुका है। जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा। 

chat bot
आपका साथी