परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए पुस्तक वितरण

निदेशक बेसिक शिक्षा ने राजभवन स्थित विद्यालय से की शुरूआत।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 06:46 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:46 AM (IST)
परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए पुस्तक वितरण
परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए पुस्तक वितरण

लखनऊ, जेएनएन। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों को नए कोर्स (पुस्तक वितरण) का कार्यक्रम राजभवन परिसर स्थित विद्यालय से शुरू हुआ। बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने इसकी शुरूआत की।

 
उन्होंने बेसिक स्कूल में कक्षा एक से आठ के बच्चों के लिए कोर्स वितरण किया। यहां करीब 143 विद्यार्थी हैं। बच्चों के अभिभावकों को बुलाया गया था। इस दौरान शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया। बेसिक शिक्षा निदेशक ने अभिभावकों को विभाग द्वारा चलाए जा रहे ई पाठशाला के बारे में जानकारी दी। 
 
इसके अलावा विभाग द्वारा दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रतिदिन प्रसारित किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान पाठ पुस्तक अधिकारी डॉ पवन सचान, बीएसए दिनेश कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र शुक्ला मौजूद रहें। बीएसए ने बताया कि जुलाई माह में ही प्रत्येक विद्यालय में अभिभावकों के माध्यम से बच्चों को पुस्तकें वितरित कर दी जाएंगी।
 
chat bot
आपका साथी